--> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
वैष्णव युवा संगठन परिक्षेत्र केकडी के तत्वाधान मे आयोजित वीपीएल क्रिकेट लीग मे पैंथर टीम विजेता बनी

वैष्णव युवा संगठन परिक्षेत्र केकडी के तत्वाधान मे आयोजित वीपीएल क्रिकेट लीग मे पैंथर टीम विजेता बनी

 बिजयनगर( रामकिशन वैष्णव) वैष्णव युवा संगठन परिक्षेत्र केकड़ी के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय vpl वैष्णव प्रीमियर क्रिकेट लीग का  यमुना विराम में आयोजन हुआ, जिसमे वैष्णव पैंथर टीम विजेता व उपविजेता बनी वैष्णव भक्त टीम। Vpl  क्रिकेट का पोस्टर विमोचन शत्रुघ्न जी गौतम विधायक केकड़ी ने किया ,  
Vpl प्रतियोगिता का उद्घाटन 20 जून को छात्रावास परिसर केकड़ी में आयोजित हुआ, जिसके मुख्य अतिथि सीताराम जी डाबर और वैष्णव छात्रावास समिति  रही । समापन समारोह के मुख्य अथिति श्याम सुंदर  वैष्णव अध्यक्ष महासभा अजमेर, विष्णु  शोभावत , सुभाष  खोड़ा गणेश, सत्य प्रकाश  तबीजी , ओम प्रकाश  , बनवारी, कौशल्या देवी वैष्णव हरिद्वार,  अध्यक्षता पदम वैष्णव कोटा  , वशिष्ठ
अतिथि भारत  भूषण बैरागी  हरिओम बैरागी,राधे श्याम 
महेंद्र कोटा व वैष्णव महासभा केकड़ी के ओम प्रकाश , बजरंग वैष्णव , बिरदी चंद वैष्णव ,अध्यक्ष गोपाल वैष्णव रणजीतपुरा, कैलाश वैष्णव, महावीर वैष्णव तस्वारिया रहे  । प्रतियोगिता में वैष्णव समाज की कुल 105 खिलाड़ियों की 8 टीमों ने भाग लिया , सभी खिलाड़ी परिक्षेत्र केकड़ी के थे, देराटू से भी मंगल वैष्णव के साथ युवा खिलाड़ीयो ने भाग लिया , इस प्रतियोगिता में कुल 15 मैचों का आयोजन हुआ जिसमें 2 मैच सेमीफाइनल ओर एक फाइनल मैच हुआ, फाइनल मैच  वैष्णव पैंथर टीम जिसके ओनर गोविंद वैष्णव lxb और टीम के कप्तान धर्मराज वैष्णव डाबर इनके सामने वाली टीम के ओनर उत्तम  वैष्णव ताजपुरा थे,  टीम वैष्णव पैंथर और वैष्णव भक्त के बीच में काफी रोमांचक मुकाबला फाइनल मैच हुआ और वैष्णव पैंथर टीम विजेता रही, उप विजेता टीम  वैष्णव भक्त टीम रही । फर्स्ट विनर टीम को 11000 रुपए नगद पुरस्कार और ट्रॉफी दी गई, सेकंड विजेता टीम को₹5100 नगद पुरस्कार और ट्रॉफी दी गई ,इसी के साथ मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बॉलर मैन , ऑफ द मैच सभी को पुरस्कार दिया गया,
इस  दौरान प्रतियोगिता के संयोजक उत्तम  वैष्णव ताजपुरा राष्ट्रीय अध्यक्ष वैष्णव युवा महासभा  और सहयोगी धर्मराज  वैष्णव डाबर, मोहित वैष्णव केकड़ी, अमित वैष्णव केकड़ी, विष्णु  वैष्णव केशव महाविद्यालय, किशन  वैष्णव, अनुराग वैष्णव, आदित्य वैष्णव, गणेश वैष्णव, अनिल वैष्णव, द्वारका प्रसाद वैष्णव, डॉ राहुल वैष्णव पारा,  रामकिशन वैष्णव पत्रकार विजयनगर, गोविंद वैष्णव lxb सुमित वैष्णव सदारा, ईश्वर वैष्णव कादेड़ा, दिनेश वैष्णव रणजीतपुरा, पवन  वैष्णव अध्यक्ष, प्रो.बाल किशन  वैष्णव विजयनगर, मुकेश  वैष्णव पिपलाज, जितेंद्र बालाजी सीसीटीवी कैमरा, विनोद  dcot तेजमल वैष्णव, रमेश वैष्णव, और महासभा केकड़ी के गोपाल वैष्णव रणजीतपुरा, कैलाश  वैष्णव केकड़ी, महावीर वैष्णव तस्वारिया, ओम प्रकाश जी गुरु जी सयार वालों का  सराहनीय योगदान रहा ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article