--> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
कृषि विभाग की टीम ने जिले में तीन उर्वरक निर्माता फैक्ट्रीयों पर मारा छापा , एएसपी के 38 हजार बैग के विक्रय पर लगाई रोक

कृषि विभाग की टीम ने जिले में तीन उर्वरक निर्माता फैक्ट्रीयों पर मारा छापा , एएसपी के 38 हजार बैग के विक्रय पर लगाई रोक


 कृषि विभाग की टीम ने जिले में तीन उर्वरक निर्माता फैक्ट्रीयों पर मारा छापा , एएसपी के 38 हजार बैग के विक्रय पर लगाई रोक

भीलवाड़ा: कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के निर्देश पर रविवार को जयपुर कृषि आयुक्तालय के संयुक्त निदेशक नवल किशोर मीणा के नेतृत्व में टीम भीलवाड़ा  पंहुची जहां भीलवाड़ा में ओस्तवाल फोस्फोम  कंपनी लिमिटेड,इण्डियन पोटाश लिमिटेड व गायत्री स्पिनर लिमिटेड हमीरगढ़ में फैक्ट्री पर छापे मार कारवाई की गई इस दौरान टीम ने 38 हजार एएसपी के बैग के विक्रय पर रोक लगाने के साथ ही एक फैक्ट्री के संचालक को कारण बताओं नोटिस जारी किया।



जहां भीलवाड़ा कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक विनोद कुमार जैन ने कहा कि जयपुर कृषि आयुक्तालय के संयुक्त निदेशक (कृषि आदान) नवल किशोर मीणा के नेतृत्व रविवार को एक टीम भीलवाड़ा पहुंची जहां सबसे पहले भीलवाड़ा जिले में संचालित ओस्तवाल कंपनी पर बड़ी कारवाई की गई इस दौरान उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत फैक्ट्री में निर्मित सिंगल सुपर फास्फेट(एएसपी) के वैग नीचे धरातल पर रखे होने से नमी जाने से उर्वरक खराब होने के अंदेशे चलते नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया जहां नमूना सही पाए जाने पर ही विक्रय करने के निर्देश दिए साथ ही फैक्ट्री में प्रयोगशाला में काम करने वाले लैब टेक्नीशियन को 3 वर्ष में एक बार केंद्रीय उर्वरक नियंत्रण संस्थान फरीदाबाद में प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए।


  वहीं टीम ने रविवार को ही भीलवाड़ा जिले में दूसरी जगह संचालित इंडियन पोटाश लिमिटेड फैक्ट्री में निरीक्षण के दौरान सिंगल सुपर फास्फेट उर्वरक के बैग बैच व लोट वाइज संग्रहण नही होने के साथ ही बैच नंबर प्रिंट में कटिंग होने पर फेक्ट्री में स्थित सिंगल सुपर फॉस्फेट के 38000 बैग के विक्रय पर रोक लगाई गई साथ ही गायत्री स्पीनर कम्पनी लिमिटेड में स्टॉक रजिस्टर में कांट छांट पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया |


जयपुर से आई टीम के साथ भीलवाड़ा कृषि विभाग के अधिकारी इन्द्र सिंह संचेती, संयुक्त निदेशक कृषि विनोद कुमार जैन, उपनिदेशक उद्यान डा. शंकर सिंह राठौड़, सहायक निदेशक कृषि डा. धीरेन्द्र सिंह राठौड़, सहायक निदेशक किशन गोपाल  जाट, कृषि अधिकारी सिद्धार्थ सोलंकी, कृषि अधिकारी प्रियंका पारीक,कृषि अधिकारी कजोड़ मल गुर्जर साथ मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article