--> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
मढढा चौराया निम्बाहेडा स्थित होटल व्यवसायी के साथ मारपीट करने के मामले मे पुलिस ने अभियुक्त ऋषभ अग्रवाल को ग्राम चंगेरा, (नीमच) से किया गिरफ्तार।, घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो गाड़ी जप्त।

मढढा चौराया निम्बाहेडा स्थित होटल व्यवसायी के साथ मारपीट करने के मामले मे पुलिस ने अभियुक्त ऋषभ अग्रवाल को ग्राम चंगेरा, (नीमच) से किया गिरफ्तार।, घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो गाड़ी जप्त।



चित्तौड़गढ़ (कैलाश चंद्र सेरसिया) | दिनांक 12 जुन को प्रार्थी रोशन पिता कारूलाल माली उम्र 27 साल निवासी चंगेरा, थाना नीमच केन्ट, जिला नीमच (म.प्र.) हाल होटल एम.पी 44 मढढा चोराया निम्बाहेडा, थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ (राज.) ने एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की के मुझ प्रार्थी की होटल एम.पी 44 मडडा चोराया से नीमच रोड पर स्थित है जिसका सचालन मे करता हु दिनाक 12.06.2025 को सायं 7.00 बजे के करीब मेरे ही गावं का ऋषभ अग्रवाल पिता महेश अग्रवाल अपने दोस्तों के साथ मेरी होटल पर आया जिन्होने मेरी होटल पर आकर खाना खाया, खाना खाकर बाहर चले गये की ऋषभ अग्रवाल ने मेरे पास आते ही हाथो से मारपीट शुरू कर दी जिस पर मैं डर के मारे भागने लगा तो ऋषभ अग्रवाल ने मेरे आडे फिर रोक मारपीट की जिससे मेरे सिर मे चोट आई । मौके पर होटल कर्मचारीयों ने बीच बचाव किया, अगर मेरा बीच बचाव नही करते तो ऋषभ अग्रवाल मुझे गाडी मे डालकर ले जाता । वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान श्री सूरज कुमार स.उ.नि. थाना कोतवाली निम्बाहेडा के जिम्मे किया गया। श्री सुधीर जोशी, पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ द्वारा मुल्जिम को शीध्र गिरफ्तार करने के निर्देश प्रदान किये जिस पर श्री बद्रीलाल राव, पुलिस उप अधीक्षक वृत निम्बाहेडा के निर्देशन में श्री रामसुमेर मीणा पु.नि. थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ द्वारा अनुसंधान अधिकारी श्री सूरज कुमार स.उ.नि. के नेतृत्व में कानिस्टेबल राकेश कुमार, रामकेश, सुमित कुमार, मुकेश की एक पुलिस टीम का गठन किया गया । अनुसंधान अधिकारी श्री सूरज कुमार स.उ.नि. मय टीम द्वारा आसूचना संकलन के आधार पर दिनांक 15.06.25 को आरोपी ऋषभ अग्रवाल पिता महेश अग्रवाल उम्र 22 साल निवासी चंगेरा, थाना नीमच केन्ट, जिला नीमच (म.प्र.) को ग्राम चंगेरा, नीमच से डिटेन कर मामले हाजा की वारदात के सम्बन्ध में गहनता से पुछताछ की गई तो आरोपी द्वारा वारदात करना स्वीकार किया । अभियुक्त के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो गाडी आर.जे. 09 यू.बी. 9011 को जप्त की गई। मामले हाजा में बाद तफतीश दिनांक 17.06.25 को अभियुक्त ऋषभ अग्रवाल को माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है। अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में प्र.स. 147/22 धारा 294, 323, 506, 34 भा.द.स. व प्र.स. 93/23 धारा 294, 323, 506, 34, 341 भा.द.स. में दर्ज हो चालान हुआ है। 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:-
ऋषभ अग्रवाल पिता महेश अग्रवाल उम्र 22 साल निवासी चंगेरा, थाना नीमच केन्ट, जिला नीमच (म.प्र.)

थाना कोतवाली निम्बाहेडा पुलिस टीम:-
1. श्री सूरज कुमार, सहायक उप निरीक्षक थाना कोतवाली निम्बाहेडा।
2. श्री राकेश कुमार कानि. 142 थाना कोतवाली निम्बाहेडा। 
3. श्री रामकेश कानि. 1623 थाना कोतवाली निम्बाहेडा।
4. श्री सुमित कुमार कानि. 487 थाना कोतवाली निम्बाहेडा।
5. श्री मुकेश कानि. 174 थाना कोतवाली निम्बाहेडा।





Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article