--> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
11वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 की तैयारियों के तहत शारीरिक शिक्षकों को प्रशिक्षण

11वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 की तैयारियों के तहत शारीरिक शिक्षकों को प्रशिक्षण


चित्तौड़गढ़, 17 जून (कैलाश चंद्र सेरसिया) । आगामी 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून 2025) के सफल आयोजन हेतु मंगलवार को ब्लॉक चित्तौड़गढ़ के समस्त शारीरिक शिक्षकों एवं योग प्रशिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक एवं योग दिवस के जिला नोडल अधिकारी डॉ. तरुण कुमार प्रमाणिक के निर्देशन में आयोजित किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को योग प्रोटोकॉल के अनुसार अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर योगाभ्यास करवाने, अपने योग स्थलों का पंजीयन योग संगम पोर्टल एवं SSO ID पर करवाने की प्रक्रिया की जानकारी दी।

इस अवसर पर 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व तैयारियों के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थल फतह प्रकाश महल परिसर, दुर्ग चित्तौड़गढ़ में 4 दिवसीय योगाभ्यास पूर्व कार्यक्रम एवं आयुर्वेद, योग तथा प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ प्रातः 6:00 से 8:00 बजे तक किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में योग साधकों ने भाग लिया।

जिले के समस्त औषधालय प्रभारियों को वीसी के माध्यम से यह निर्देशित किया गया कि वे अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें, जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर आयोजन को सफल बनाएं एवं आमजन को योग के प्रति प्रेरित करें।

इस कार्यक्रम में डॉ. लवकुश पाराशर सहायक निदेशक, योग गुरु सुरेश शर्मा, डॉ. विनोद गंधर्व, डॉ. शैलेन्द्र सिंह, डॉ. मुकेश माली, डॉ. मनीष टांक, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी अनिल सिसोदिया आदि उपस्थित रहे।



Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article