"वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान" के तहत 18 जून को होंगे विविध कार्यक्रम
मंगलवार, 17 जून 2025
चित्तौड़गढ़, 17 जून ( कैलाश चंद्र सेरसिया )। राज्य सरकार के "वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान" के अंतर्गत 18 जून 2025 (बुधवार) को चित्तौड़गढ़ जिले में जल संरक्षण को समर्पित विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
वन विभाग एवं स्थानीय निकाय विभाग के सहयोग से आयोजित इन कार्यक्रमों का उद्देश्य जल स्रोतों की सुरक्षा, जनजागरूकता में वृद्धि एवं सामुदायिक सहभागिता को सुदृढ़ करना है।
वन विभाग द्वारा कपासन रेंज में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान (MJSA) योजना के अंतर्गत निर्मित दो जलग्रहण संरचनाओं का लोकार्पण किया जाएगा। बोराव रेंज एवं बेगूं रेंज में एक-एक जलग्रहण संरचना का लोकार्पण प्रस्तावित है। निंबाहेड़ा, रावतभाटा एवं जावदा रेंज में विभागीय योजनाओं के तहत निर्मित जलग्रहण संरचनाओं में मिट्टी हटाने का कार्य किया जाएगा, जिससे उनकी जल संचयन क्षमता में वृद्धि हो सके। विजयपुर, बेगूं एवं बोराव रेंज में भी एक-एक जलग्रहण संरचना का लोकार्पण किया जाएगा।
विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन
इन कार्यक्रमों के साथ-साथ, जनजागरूकता एवं जनभागीदारी को प्रोत्साहित करने हेतु प्रातः 7:00 बजे से विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन भी किया जाएगा।
यह अभियान बेड़च नदी एवं घाट क्षेत्र (होटल पद्मिनी के सामने, चंदेरिया रोड) पर आयोजित होगा, जिसका उद्देश्य जल स्रोतों की स्वच्छता, संरक्षण और 'हमारी नदी हमारी जिम्मेदारी' की भावना को जागृत करना है।
जिला प्रशासन एवं नगर परिषद चित्तौड़गढ़ द्वारा संचालित इस अभियान में सभी जनप्रतिनिधियों, औद्योगिक संस्थानों, सामाजिक संगठनों एवं आम नागरिकों से
अपील कि वे इस पवित्र जनहितकारी कार्य में भाग लेकर अभियान को सफल बनाएं।
यह समस्त आयोजन जल संरक्षण के प्रति जन-सहभागिता को सशक्त करने, जलग्रहण संरचनाओं के महत्व को रेखांकित करने तथा जल स्रोतों की सतत उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।