--> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान” के अंतर्गत बेड़च नदी घाटों की सफाई संपन्न

वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान” के अंतर्गत बेड़च नदी घाटों की सफाई संपन्न

चित्तौड़ फिट क्लब एवं चित्तौड़गढ़ मॉर्निंग वॉक क्लब के सदस्यों ने स्वछता अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाई

चित्तौड़गढ़, (कैलाश चंद्र सेरसिया)। राजस्थान सरकार के "वंदे गंगा जल संरक्षण - जन अभियान" के अंतर्गत शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ जिले की प्रमुख जीवनरेखा बेड़च नदी और उसके घाटों की विशेष सफाई का अभियान आयोजित किया गया। यह अभियान सांसद सी.पी. जोशी, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या तथा जिला कलक्टर आलोक रंजन के नेतृत्व में संपन्न हुआ। अभियान में जिला प्रशासन, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

सांसद सी.पी. जोशी ने इस अवसर पर कहा कि, "मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जल संरक्षण को लेकर जो पहल हुई है, वह अब एक सरकारी कार्यक्रम न होकर जन आंदोलन बन चुकी है। चित्तौड़गढ़ के नागरिकों ने आज श्रमदान कर बेड़च नदी की स्वच्छता में योगदान दिया, जो अनुकरणीय है।"

विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने अभियान को "जल संकट की आशंका को कम करने हेतु आवश्यक पहल" बताया। उन्होंने कहा, कि "परंपरागत जल स्रोतों की सफाई व संरक्षण सामूहिक उत्तरदायित्व है, जिसे हम सब मिलकर निभा रहे हैं। आने वाले समय में इसका सकारात्मक प्रभाव अवश्य देखने को मिलेगा।"

जिला कलक्टर आलोक रंजन ने उपस्थितजनों से अपील करते हुए कहा, "प्राकृतिक जल स्रोतों की सुरक्षा जनभागीदारी से ही संभव है। 'वंदे गंगा जल संरक्षण' अभियान के अंतर्गत बेड़च नदी घाटों की सफाई इसी दिशा में सार्थक कदम है।"

चित्तौड़ फिट क्लब के अध्यक्ष अनिल सिसोदिया एवं उनकी टीम तथा चित्तौड़गढ़ मॉर्निंग वॉक क्लब के अध्यक्ष गोपाल जाजु की टीम ने भी स्वछता अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाई। 

सभी सहभागियों ने "साथी हाथ बढ़ाना – मिलकर जोर लगाना" की भावना के साथ मानव श्रृंखला बनाकर हाथों में तगारी और फावड़े लेकर कूड़ा-कचरा एवं जलकुंभी को नदी से बाहर निकालकर ट्रैक्टरों में भरने का कार्य किया। बेड़च नदी को स्वच्छ बनाने की इस प्रक्रिया में जन सहयोग और प्रतिबद्धता का अद्वितीय उदाहरण देखने को मिला।
नगर परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी सफाईकर्मियों के साथ मिलकर श्रमदान किया और सफाई कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया।

सफाई अभियान में अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं नगर परिषद प्रशासक विनोद मल्होत्रा, पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट, पंचायत समिति प्रधान देवेंद्र कंवर, पूर्व सभापति सुशील शर्मा, पूर्व उपसभापति भरत जागेटिया, अनिल इनानी, गोपाल जाजू, पूर्व पार्षद सुधीर जैन, शैलेन्द्र झंवर, अनिल शिशोदिया, शेखर शर्मा, हर्षवर्धन सिंह,श्रवण सिंह राव, रघु शर्मा, रवि विरानी, ओम शर्मा, गौरव त्यागी, लोकेश त्रिपाठी, विजय मलकानी, धीरज सुखवाल, नंदकिशोर लोहार तथा बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासी मौजूद थे।


Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article