श्री बालाजी मंदिर मे संगीतमय सुंदरकांड का हुआ आयोजन।
शनिवार, 28 जून 2025
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर में शनिवार को संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया गया। बालाजी मंदिर महंत पवन दास वैष्णव ने बताया कि, सुंदरकांड का पाठ करना हिंदू धर्म में बहुत शुभ और लाभकारी माना जाता है, इसे श्री रामचरित के महत्वपूर्ण भागों में से एक माना जाता है और यह विशेष रूप से भगवान हनुमान जी की शक्ति और बुद्धि का वर्णन करता है। सुंदरकांड का पाठ करने से कई तरह के लाभ मिलते हैं। शनिवार को केसरी नंदन मंडल के द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर बालाजी भक्त विजय भाटिया, हरीश पारवानी, दिलीप लोढ़ा, सुरेश तोषनीवाल, अशोक श्रीमाल, बालाजी महिला मंडल की सदस्य मितू शर्मा, पुष्पा पवार, गुलाबी प्रजापत एवं मंदिर समिति सदस्य व भक्तजन मौजूद थे, उक्त पाठ का आयोजन रवि पवार, भंवरलाल पवार भक्त की ओर से करवाया गया।