--> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
अंत्योदय शिविरों में पात्र वंचितों को योजनाओं का लाभ दिलाना प्राथमिकता – सीईओ पाठक

अंत्योदय शिविरों में पात्र वंचितों को योजनाओं का लाभ दिलाना प्राथमिकता – सीईओ पाठक

विभागीय समन्वय बैठक में संपर्क पोर्टल, सीपीग्राम्स, फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा



चित्तौड़गढ़, एक जुलाई कैलाश चंद्र सेरसिया। जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक की अध्यक्षता में विभागीय समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविरों, संपर्क पोर्टल एवं फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।



पाठक ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत आयोजित शिविरों में राज्य सरकार की मंशा अनुसार पात्र वंचित व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ प्राथमिकता से दिलाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला, उपखंड एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी शिविरों में नियमित रूप से उपस्थित रहकर जनसमस्याओं का त्वरित समाधान करें।



उन्होंने कहा कि शिविरों से पूर्व प्री-कैंप आयोजित कर पात्र वंचितों की पहचान सुनिश्चित की जाए, ताकि सही लाभार्थियों तक योजनाएं पहुंच सकें। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ग्राम एवं ब्लॉक स्तर के कार्मिकों को समुचित प्रक्रिया की जानकारी देकर कार्यों में समन्वय सुनिश्चित किया जाए।



*स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान*

बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए कि शिविरों में सेम मेम (SEMM-MME) स्क्रीनिंग, दिव्यांग प्रमाण पत्र सत्यापन, आयुष्मान कार्ड वितरण, जांच आदि स्वास्थ्य सेवाएं समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराई जाएं।



*पर्यावरण और कृषि से जुड़े निर्देश*

वन विभाग को "हरियालो राजस्थान" अभियान के तहत अधिकाधिक पौधारोपण कराने और पंचायतों को पौधे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

कृषि एवं उद्यानिकी विभाग को सॉयल हेल्थ कार्ड का समय पर वितरण और नए सैंपल एकत्र करने के निर्देश दिए गए।



*लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण आवश्यक*

पाठक ने संपर्क पोर्टल और सीपीग्राम्स पर विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए औसत निस्तारण समय को कम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय और पोर्टल से प्राप्त प्रकरणों की मॉनिटरिंग जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं करें तथा पुराने जनसुनवाई प्रकरणों का अनिवार्य रूप से निस्तारण किया जाए।



*फ्लैगशिप योजनाएं हों प्राथमिकता में*

बैठक में फ्लैगशिप योजनाओं की विभागवार प्रगति की समीक्षा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे अपने विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की नियमित समीक्षा कर प्रगति सुनिश्चित करें।



बैठक में प्रशिक्षु आईएएस रविंद्र मेघवाल, अधीक्षण अभियंता (जन स्वास्थ्य यांत्रिकी), मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, संयुक्त निदेशक (कृषि), उप निदेशक (उद्यानिकी), मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।




Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article