
पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा 2025, 2 एवं 3 जुलाई को आयोजित होंगे बहुविभागीय सेवा शिविर
मंगलवार, 1 जुलाई 2025
चित्तौड़गढ़ एक जुलाई कैलाश चंद्र सेरसिया। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत जिले के सभी उपखण्डों की चयनित ग्राम पंचायतों में 2 एवं 3 जुलाई को बहुविभागीय प्रशासनिक सेवा शिविर आयोजित किए जाएंगे। 2 जुलाई को चित्तौड़गढ़ उपखंड के सादी पाल एवं अभयपुर में गंगरार के तुंबडिया लालास कपासन के पाण्डोली एवं छापरी भूपालसागर के फलासिया कांकरवा राशमी उपखंड के नेवरिया उंचा में बेगूं उपखंड के दोलतपुरा धांमचा एवं चैंची रावतभाटा उपखंड के टोलो का लुहारिया बस्सी में निंबाहेड़ा उपखंड के भावलिया सतखण्डा व मांगरोल भदेसर उपखंड के आकोला एवं नपावली में बड़ीसादड़ी उपखंड के पण्डेरा विनायका में तथा डूंगला उपखंड के नेगडिया लोठियाणा में शिविर आयोजित किए जाएगें।
इसी प्रकार 3 जुलाई को चित्तौड़गढ़ उपखंड के कश्मोर ओडुन्द तुम्बडिया एवं नेतावल महाराज में गंगरार के बुंढ सुदरी कपासन के रोलिया एवं तुर्किया खुर्द भूपालसागर के उसरोल कांनाखैडा राशमी उपखंड के सिंहाना पहुंना में बेगूं उपखंड के गोविंद पुरा आंवलहैडा रावतभाटा उपखंड के राजपुरा मण्डेसरा में निंबाहेड़ा उपखंड के कारुण्डा फलवा एवं फाचर अहिरान में भदेसर उपखंड के करेडिया एवं गरदाना में बड़ीसादड़ी उपखंड के जरखाना सांगरिया में तथा डूंगला उपखंड के भाटोली बागरियान सेमलिया पीलाखेडा में शिविर आयोजित किए जाएगें।