--> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
अवैध डोडा चूरा जप्त

अवैध डोडा चूरा जप्त

चित्तौड़गढ़ (कैलाश चंद्र सेरसिया)
राजस्थान में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने के अपने सतत प्रयासों के तहत केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी.एन.) राजस्थान ने अवैध डोडा चूरा जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। यह कार्यवाही श्री नरेश बुन्देल, उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा (राज.) के मार्गदर्शन में की गई।

मादक पदार्थ विरोधी अभियान जारी रखते हुए, केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी.एन), चित्तौड़गढ सेल के अधिकारियों ने गांव जयसिंहपुरा, तहसील बस्सी, जिला चित्तौड़गढ़ में स्थित एक बाड़े पर छापा मारा और कुल 1221.730 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया तथा तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
एक विशेष सूचना मिलने पर कि गांव जयसिंहपुरा, तहसील बस्सी, जिला चित्तौड़गढ़ में एक बाड़े पर अवैध डोडा चूरा से भरी एक पिकअप खड़ी है। चित्तौड़गढ सेल के अधिकारियों की एक टीम गठित की गई और दिनांक 16.06.2025 को रवाना किया गया और उक्त बाड़े पर छापा मारा, जिसके परिणामस्वरूप कुल 1221.730 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद हुआ।  कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के पश्चात, बरामद अवैध डोडा चूरा, एक बाइक और एक पिकअप को जब्त कर लिया गया तथा तीन व्यक्तियों को एन.डी.पी.एस. अधिनियम, 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जांच प्रक्रिया जारी है।
केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी.एन) अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ इसी तरह की कठोर कार्यवाही जारी रखेगा ताकि राज्य में नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाया जा सके। 
इनका कहना है:-
किसी भी प्रकार का नशा एवं मादक पदार्थ की तस्करी से संबंधित जानकारी साझा करने के लिये निम्न नम्बरों पर सम्पर्क करें । 0744 2438928 (Control Room); 8764748232 (WhatsApp);  Email :  [email protected]  । जानकारी देने वाले का नाम व पहचान गोपनीय रखी जायेगी।  
कार्यालय उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article