
वन्दे गंगा जल संरक्षण अभियान के तहत 17 जून को जलग्रहण एवं स्थानीय निकाय विभाग द्वारा महत्त्वपूर्ण गतिविधियाँ आयोजित होंगी
सोमवार, 16 जून 2025
चित्तौड़गढ़, कैलाश चंद्र सेरसिया। राजस्थान सरकार द्वारा संचालित "वन्दे गंगा जल संरक्षण जन अभियान" के तहत 17 जून 2025 (मंगलवार) को जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग तथा स्थानीय निकाय विभाग द्वारा चित्तौड़गढ़ जिले में विविध गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।
जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान (MJSA) 2.1 के अंतर्गत 350 पूर्ण कार्यों का अवलोकन किया जाएगा।ब्MJSA 2.2 के तहत 55 नवीन कार्यों (लागत ₹165.00 लाख) को स्वीकृत कराए जाने की प्रक्रिया की जाएगी। MJSA 2.1 के अंतर्गत स्वीकृत 10 चारागाहों पर पौधारोपण हेतु मृदा कार्य (खड्डे खोदना) किया जाएगा। 04 बीज बैंक को क्रियाशील कर, उनसे संबंधित गतिविधियों को सक्रिय रूप से लागू किया जाएगा। हरियालों राजस्थान अभियान के अंतर्गत 16000 पौधारोपण कार्य हेतु खड्डे खोदने का मृदा कार्य किया जाएगा।
MJSA 2.2 के अंतर्गत 11 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर रात्रि चौपाल का आयोजन कर जल संरक्षण विषयक जन-जागरूकता बढ़ाई जाएगी।
स्थानीय निकाय विभाग द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य नालों में जल आवक मार्गों से अतिक्रमण हटाने हेतु विशेष कार्यवाही की जाएगी ताकि वर्षा जल का समुचित बहाव सुनिश्चित किया जा सके।
जिला प्रशासन का उद्देश्य इन गतिविधियों के माध्यम से जल संरक्षण, भूजल पुनर्भरण तथा हरित आवरण वृद्धि को सुदृढ़ करना है।
सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे समयबद्ध व प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।