वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान" के अंतर्गत वन विभाग की विभिन्न रेंजों में जागरूकता एवं संरचनात्मक कार्यक्रम आयोजित
बुधवार, 18 जून 2025
चित्तौड़गढ़, 18 जून (कैलाश चंद्र सेरसिया)। राज्य सरकार के "वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान" के तहत जल संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा एवं पॉलीथिन मुक्त समाज हेतु जिले भर में विविध गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य वन संरक्षक सुनील चिद्री के मार्गदर्शन एवं उप वन संरक्षक राहुल झांझरिया के निर्देशन में वन विभाग चित्तौड़गढ़ की विभिन्न रेंजों में बुधवार को जागरूकता व संरचनात्मक कार्य किए गए।
बेगूं रेंज की ग्राम बागपुरा पंचायत डोराई, वन खंड राजगढ़ में एमपीटी (मल्टीपल पॉइंट टैंक) का लोकार्पण क्षेत्रीय वन अधिकारी दीपक जासू एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया। साथ ही एमजेएसए 2.0 के अंतर्गत निर्मित वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर (WHS) का उद्घाटन हुआ। ग्रामीणों को प्लास्टिक मुक्त वातावरण के लिए शपथ भी दिलाई गई एवं व्यापक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए।
विजयपुर रेंज में "वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान" के अंतर्गत भड़का वाला नाला पर निर्मित WHS का लोकार्पण किया गया। साथ ही पौधारोपण एवं हारसिंगार पौधों का वितरण किया गया।
कपासन रेंज में पंचायत प्रशासक की अध्यक्षता में ग्राम वन सुरक्षा समिति के सहयोग से नाबार्ड योजना के तहत निर्मित WHS का लोकार्पण किया गया। ग्रामीणों ने प्लास्टिक बहिष्कार का संकल्प लिया।
बोराव रेंज की गोपालपुरा नर्सरी में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई कार्य किया गया। ग्राम धांगड़मऊ खुर्द में MJSA 2.0 फेस-I के अंतर्गत बने एनिकट (छोटी जल संरचना) का जनप्रतिनिधियों द्वारा लोकार्पण किया गया।
ग्राम उमरछा में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। जवादा रेंज के खेराड़ गांव की वन भूमि पर नाड़ी सफाई, मिट्टी हटाने, पौधारोपण एवं जल-संवर्धन हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही सबरी आश्रम, आगरा नर्सरी के निकट नए वर्कशारोपण स्थल पर बीजारोपण व पौधारोपण कार्य का शुभारंभ किया गया।