जिला रजिस्ट्रार ने ग्राम पंचायत पाण्डोली कार्यालय का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश
मंगलवार, 17 जून 2025
चित्तौड़गढ़, (कैलाश चंद्र सेरसिया)। जिला रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन) शबनम खोरवाल द्वारा ग्राम पंचायत पाण्डोली स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की गुणवत्ता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उन्होंने संबंधित रजिस्ट्रार को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
जिला रजिस्ट्रार ने निर्देशित किया कि प्रमाण पत्र जारी करने से पूर्व समस्त दस्तावेजों एवं तथ्यों की सावधानीपूर्वक जांच की जाए, जिससे किसी भी प्रकार की त्रुटि अथवा फर्जीवाड़ा रोका जा सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी पुराने मृत्यु प्रकरण में गलत जानकारी देकर प्रमाण पत्र बनवाया गया हो, तो ऐसे मामलों में संबंधित आवेदक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाए।
शबनम खोरवाल ने पंजीयन प्रक्रिया को अधिक सुलभ एवं डिजिटल रूप से प्रभावी बनाने हेतु यह भी निर्देश दिए कि आवेदकों का व्हाट्सएप नंबर रजिस्ट्रेशन के समय दर्ज किया जाए, जिससे प्रमाण पत्र की प्रति सीधे उनके मोबाइल पर भेजी जा सके।
निरीक्षण के दौरान सहायक सांख्यिकी अधिकारी ललित मीणा, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी उर्मिला शर्मा एवं स्थानीय रजिस्ट्रार उपस्थित रहे।