--> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
डॉ. भीमराव अंबेडकर दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत 20 लाख रुपए तक ऋण हेतु आवेदन आमंत्रित

डॉ. भीमराव अंबेडकर दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत 20 लाख रुपए तक ऋण हेतु आवेदन आमंत्रित


चित्तौड़गढ़, 14 जुलाई (कैलाश चंद्र सेरसिया)। राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं को स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से डॉ. भीमराव अंबेडकर दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत जिले के पात्र आवेदक 20 लाख रुपए तक के ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र, चित्तौड़गढ़ के महाप्रबंधक ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत वाणिज्यिक वाहन जैसे ई-वाहन, टैक्सी, ट्रैवलर, लोडिंग टेंपो, मिनी ट्रक आदि की खरीद के लिए तथा व्यापार, सेवा एवं विनिर्माण से जुड़ी गतिविधियों जैसे कि किराना स्टोर, रेडीमेड गारमेंट शॉप, बिल्डिंग मैटेरियल शॉप आदि के लिए ऋण सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

उन्होंने बताया कि पात्र लाभार्थियों को प्रोजेक्ट लागत का 25 प्रतिशत तक मार्जिन मनी सब्सिडी एवं 9 प्रतिशत तक का ब्याज अनुदान राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा।

इस योजना का आवेदन ऑनलाइन माध्यम से एसएसओ आईडी के जरिए किया जा सकता है। इसके लिए आवश्यक दस्तावेजों में जाति प्रमाण पत्र, जन आधार कार्ड, और प्रस्तावित प्रोजेक्ट की विस्तृत रिपोर्ट शामिल है। आवेदन ई-मित्र केंद्र के माध्यम से अथवा स्वयं ऑनलाइन पोर्टल पर किया जा सकता है।

इच्छुक पात्र आवेदक अधिक जानकारी एवं मार्गदर्शन के लिए जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र, चित्तौड़गढ़ में संपर्क कर सकते हैं।



Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article