प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर समीक्षा बैठक
मंगलवार, 15 जुलाई 2025
चित्तौडग़ढ़ (कैलाश चंद्र सेरसिया)। प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख एवं उपखण्ड अधिकारी चित्तौडगढ की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला नोडल अधिकारी संयुक्त निदेशक कृषि (वि०), चित्तौडगढ अग्रणी जिला बैंक अधिकारी (बैंक ऑफ बड़ौदा) चित्तौडगढ प्रबन्ध निदेशक, केन्द्रीय सहकारी बैंक चित्तौडगढ, उप-निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा), चित्तौड़गढ (सहायक नोडल अधिकारी उप-निदेशक, उद्यान विभाग, चित्तौड़गढ जिला समंवयक एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कम्पनी, ऑफ इण्डिया लिमि. जयपुर आदि उपस्थित रहैं।
बैठक के दौरान अग्रणी जिला बैंक अधिकारी (बैंक ऑफ बड़ौदा) चित्तौडगढ प्रबन्ध निदेशक, केन्द्रीय सहकारी बैंक चित्तौडगढ को निर्देशित किया गया कि वह समस्त ऋणी केसीसी धारक किसानों की सूची जिला नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराते हुये समस्त ऋणी केसीसी धारक किसानों का उक्त योजना के तहत फसल बीमा करवाया जाना सुनिश्चित करें।
जो भी ऋणी किसान बीमा से बाहर रहना चाहता है वह अंतिम तिथि 31.जुलाई 2025 से सात दिवस पूर्व तक संबंधित बैंक को सुचित करना होगा। अऋणी किसानों का बीमा करवाने के लिए एग्रीस्टेक योजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री आई डी आवश्यक है जिन किसानों की फार्मर रजिस्ट्री आई डी नहीं है वह फार्मर रजिस्ट्री आई डी कामन सर्विस सेंटर (बेब) या ई-मित्र से बनाकर योजना का लाभ उठा सकतें है।