जिले में अतिभारी वर्षा के मद्देनजर 28 एवं 29 जुलाई को कक्षा 1 से 12 तक के समस्त विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित
सोमवार, 28 जुलाई 2025
चित्तौड़गढ़, (कैलाश चंद्र सेरसिया)। मौसम विभाग, जयपुर द्वारा जिले में आगामी दिनों में अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। विद्यार्थियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं आपदा संभावित परिस्थितियों के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा 28 एवं 29 जुलाई को विशेष सावधानी के तहत कक्षा 1 से 12 तक के समस्त सरकारी एवं निजी विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में दो दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बताया कि यह निर्णय आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए लिया गया है, ताकि विद्यार्थियों को संभावित जोखिम से सुरक्षित रखा जा सके। यह आदेश केवल विद्यार्थियों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों के लाभार्थियों पर लागू होगा। विद्यालयों एवं आंगनबाड़ियों का शिक्षकीय एवं सहायक स्टाफ यथावत कार्य करेगा।
श्री रंजन ने स्पष्ट किया कि यदि किसी संस्था द्वारा उल्लिखित अवधि में विद्यालय अथवा आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित किया जाता है, तो संबंधित संस्था प्रभारी के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा अनुसार कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।