ट्रेलर की टक्कर से एम्बुलेंस क्षतिग्रस्त, चिकित्सा कर्मी बाल-बाल बचे
रविवार, 27 जुलाई 2025
चित्तौड़गढ़, 27 जुलाई (कैलाश चंद्र सेरसिया)। जिले में आज एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने एम्बुलेंस को टक्कर मार दी। जिसमें नो चिकित्सा कर्मी घायल हों गए, यह चिकित्सा कर्मी एंबुलेंस से रक्तदान शिविर में भाग लेने जा रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही जिला कलक्टर आलोक रंजन स्वयं जिला चिकित्सालय पहुंचे और घायल चिकित्सा कर्मियों से मिले एवं चिकित्सा स्टाफ से मिलकर उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने घायलों को हरसंभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
चिकित्सालय में तैनात चिकित्सकों से बातचीत कर कलक्टर ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली एवं आपातकालीन सेवाओं में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
जिला प्रशासन द्वारा दुर्घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं तथा ट्रेलर चालक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाय।