प्रभारी सचिव ने किया अजोलिया खेड़ा विद्यालय का निरीक्षण, एक माह में शिफ्टिंग के निर्देश
रविवार, 27 जुलाई 2025
चित्तौड़गढ़, 27 जुलाई (कैलाश चंद्र सेरसिया)। राज्य सरकार के प्रभारी सचिव एवं उद्योग विभाग के प्रमुख शासन सचिव आलोक गुप्ता ने रविवार को जिले के गंगरार उपखंड स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, अजोलिया खेड़ा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की भवन स्थिति अत्यंत जर्जर पाई गई।
प्रभारी सचिव ने बताया कि विद्यालय भवन न केवल अत्यंत पुराना है, बल्कि बारिश के दौरान ग्रामिण जलभराव की समस्या के चलते परिसर में पानी भर जाता है, जिससे विद्यार्थियों की सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए उन्होंने विद्यालय को एक माह के भीतर निकटवर्ती सुरक्षित विद्यालय में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर आलोक रंजन ने भी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जब तक विद्यालय को अन्यत्र शिफ्ट नहीं किया जाता, तब तक विद्यार्थियों को जर्जर भवन वाले हिस्से में प्रवेश नहीं करने दिया जाए और सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता दी जाए।
निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी पंकज बड़गूजर, तहसीलदार पुष्पेन्द्र सिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, एडीपीसी प्रमोद दशोरा तथा जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक उपस्थित रहे।