इंदिरा प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम में "सहकार एवं रोजगार उत्सव" का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन
शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
121 युवा अभ्यर्थियों को सौंपे गए राजकीय सेवा के नियुक्ति पत्र, जिला प्रशासन ने दी शुभकामनाएं
चित्तौड़गढ़, 17 जुलाई कैलाश चंद्र सेरसिया। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के अंतर्गत गुरुवार को इंदिरा प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम, चित्तौड़गढ़ में "सहकार एवं रोजगार उत्सव" का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलक्टर आलोक रंजन ने की।
इस अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों में चयनित कुल 121 युवाओं को राजकीय सेवाओं में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। ये नियुक्तियाँ शिक्षा, चिकित्सा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, सहकारिता, केंद्रीय सहकारी बैंक, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL), आयुर्वेद, संस्कृत शिक्षा विभाग, स्थानीय निकाय, अभियोजन विभाग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सहित विभिन्न विभागों में की गई हैं।
राजकीय सेवा में नए अध्याय की शुरुआत
इस कार्यक्रम के माध्यम से इन युवाओं के जीवन में सरकारी सेवा का एक नया और प्रतिष्ठित अध्याय आरंभ हुआ। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी और प्रेरणादायक संबोधन में कहा "राजकीय सेवा केवल रोजगार नहीं, बल्कि जनसेवा का माध्यम है। यह अवसर आपको समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का मंच प्रदान करता है। आप सभी को निष्ठा, पारदर्शिता और कर्तव्यपरायणता के साथ कार्य करना चाहिए।"
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन प्रभा गौतम, अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) रामचंद्र खटीक, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, उपखंड अधिकारी बीनू देवल, केंद्रीय सहकारी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर नानालाल चावला, उप रजिस्टार, प्रबंधक निदेशक एवं संबंधित विभागों के अधिकारी, चयनित अभ्यर्थी एवं प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।