जिला स्तरीय सहकार एवं रोजगार उत्सव कार्यक्रम केंद्रीय सहकारिता मंत्री एवं मुख्यमंत्री लाभार्थियों से करेंगे वर्चुअल संवाद
बुधवार, 16 जुलाई 2025
चित्तौड़गढ़, 16 जुलाई (कैलाश चंद्र सेरसिया)। सहकार एवं रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम गुरुवार प्रातः 10:30 बजे इंदिरा प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम, चित्तौड़गढ़ में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न सहकारी योजनाओं एवं स्वरोजगार से जुड़े लाभार्थियों को प्रेरित करना एवं उनकी सफलता साझा करना है।
इस अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह, मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा तथा सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री श्री गौतम दक जयपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों से संवाद करेंगे। वे राजस्थान के विभिन्न जिलों के लाभार्थियों से बातचीत कर सहकारी प्रयासों की सराहना करेंगे।
राज्य स्तरीय समारोह में भाग लेने के लिए चयनित लाभार्थी आज सायंकाल जयपुर के लिए रवाना होंगे।
इस संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपखंड अधिकारियों के साथ बैठक कर समारोह से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने लाभार्थियों के आवागमन, ठहराव एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत निर्देश दिए।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचंद्र खटीक, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित सहित जिला स्तरीय अधिकारी, एवं सभी उपखंड अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रतिभागियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे पूरे उत्साह के साथ इस महत्वपूर्ण आयोजन में भाग लें।