इक्कीस कुंड, कुएँ व बावडी के जल से नीलेश्वर महादेव का किया जलाभिषेक।
सोमवार, 21 जुलाई 2025
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्रावण मास के दुसरे सोमवार को क्षेत्र के विभिन्न शिवालयो मे' गूंज बम्ब बम्ब भोले', शिवालयो मे सुबह से लगी कावडियो व श्रद्धालो की भीड़। शहर के श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर मे स्थित श्री नीलेश्वर महादेव का सावन माह के दूसरे सोमवार को सैकड़ो कावडियो ने जलाभिषेक किया। बालाजी मंदिर महंत पवन दास वैष्णव के सानिध्य में मातृशक्ति के दल और श्रद्धालु द्वारा हुरडा बरेली बालाजी के वहां से 21 गांव धार्मिक मंदिर के कुंड, कुआं और बावड़ी से 105 महिलाओं ने सावन के दूसरे सोमवार को पवित्र जल को कलश कावड़ के माध्यम से गाजे बाजे व जयकारे मुख्य मार्गो से लाया गया। पंडित गोपाल लाल तिवाडी ने वेद मंत्रों द्वारा नीलेश्वर महादेव का जलाभिषेक करवाया कावड़ यात्रा का हुरडा बस स्टैंड पर विनोद पुरोहित समाजसेवी के सान्निध्य में स्थानीय महिलाओं ने स्वागत एवं अभिनंदन किया। गुलाबपुरा में जल कावड़ यात्रा का जगह-जगह लोगो स्वागत सत्कार किया गया है। श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर में महंत पवन दास वैष्णव एवं मंदिर समिति महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती रेखा भाटिया रूपाहेली, महिला मंडल सदस्य अनुराधा वैष्णव, शांति मेघवंशी, उर्मिला वैष्णव, सुश्री मीनाक्षी भाटिया,मुन्नी पहाड़िया श्रीमती पारस वैष्णव,आदि महिलाओं ने कावड़ की पूजा अर्चना की और श्री नीलेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर विश्व के कल्याण की कामना की गई। इस अवसर पर पुजारी अजय वैष्णव, विजय भाटिया समाजसेवी, बालाजी भक्त महावीर लढा पार्षद, पत्रकार राजकुमार पाटनी,रामकुमार चौधरी पूर्व पार्षद रंणजीत मेवाड़ा, पत्रकार रामकिशन वैष्णव, महावीर जांगिड़ बालाजी हार्डवेयर, समाजसेवी महेंद्र सिंह रावत विनय मेडिकल, भंवर सिंह हाड़ा, संजय पाराशर,घीसू सेन एक्सप्लोर,राकेश प्रजापत, प्रेमचंद खटीक, भेरू खटीक, विजय सिंह राजपूत,कल्याण मल लखारा संहित सैकडो शिव भक्त मौजूद थे। इसी प्रकार ग्राम आगूंचा, हुरडा, रुपाहेली, लाम्बा, कवलियास, जालखेडा, सहित गांवो मे भी श्रद्धालुओ ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की।