वाहन जाम और निर्माण कार्य में देरी पर कलक्टर सख्त, एनएचएआई व ठेकेदार से मांगा स्पष्टीकरण
रविवार, 20 जुलाई 2025
चित्तौड़गढ़, 20 जुलाई कैलाश चंद्र सेरसिया। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में रविवार को गंगरार क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर हो रहे निर्माण कार्य एवं यातायात व्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर आलोक रंजन ने गंगरार के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए दिन लगने वाले जाम एवं निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर गंभीर नाराजगी जताते हुए PD-NHAI और संबंधित ठेकेदार से तत्काल स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देशित किया कि समस्त कार्य IRC-55 मानकों के अनुरूप हों तथा निर्माण स्थलों पर जनसुरक्षा से जुड़ी व्यवस्थाएं जैसे सुरक्षा संकेतक (Signage Boards), मार्ग परिवर्तन (Route Diversions), ट्रैफिक मार्शल की तैनाती एवं रात में ब्लिंकर लाइट्स की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
कलक्टर ने दो टूक कहा कि कार्य की वर्तमान स्थिति संतुष्टिपूर्ण नहीं है, जिससे आमजन को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ख़ास कर थोड़ी बारिश के बाद लंबा जाम लग जाता है । उन्होंने यह भी जानना चाहा कि जाम में फंसे या खराब हुए वाहनों के लिए किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में त्वरित राहत और निकलने व्यवस्था के निर्देश दिए । इस संबंध में अधिकारियों से विस्तृत कार्ययोजना एवं स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम, अतिरिक्त जिला कलक्टर (रावथभाटा) विनोद मल्होत्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह एवं एनएचएआई के परियोजना निदेशक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने स्पष्ट किया कि जनसुविधा से जुड़े कार्यों में लापरवाही कदापि स्वीकार नहीं की जाएगी। यदि निर्धारित समयावधि में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ, तो आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।