
आपकी सुरक्षा, हमारी प्राथमिकता,"जान है तो जहान है – रोमांच नहीं, समझदारी अपनाएं"
शनिवार, 19 जुलाई 2025
चित्तौड़गढ़ (कैलाश चंद्र सेरसिया)19 जुलाई। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने वर्षा ऋतु के दौरान नदियों, झरनों और अन्य पर्यटन स्थलों पर फोटो खींचने और रील्स बनाने से परहेज करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जल स्रोतों के पास फोटो या वीडियो बनाना जीवन के लिए जोखिम भरा हो सकता है। कई बार केवल एक लापरवाही भारी दुर्घटना का कारण बन सकती है।
यह अपील पर्यटकों एवं युवाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई है, विशेषकर उन लोगों के लिए जो रोमांच के चक्कर में सतर्कता भूल जाते हैं।
*सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन के सुझाव*
नदियों, झीलों या झरनों के किनारे खड़े न हों, खासकर जब पानी का बहाव तेज हो।
जल स्रोतों से न्यूनतम सुरक्षित दूरी बनाए रखें ताकि फिसलने या बह जाने की आशंका न रहे।
फोटो या रील्स बनाने के लिए खतरे भरे स्थानों का चयन न करें। स्थानीय लोगों, पुलिस व प्रशासन की सलाह और चेतावनियों का पालन करें।