वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में 1252 यात्रियों का चयन
बुधवार, 27 अगस्त 2025
134 यात्री हवाई जहाज से एवं 1118 यात्री रेल से करेंगे यात्रा
चित्तौड़गढ़, 27 अगस्त (कैलाश चंद्र सेरसिया)। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2025 के तहत देवस्थान विभाग एवं प्रभारी मंत्री के निर्देशानुसार विभाग की ओर से संचालित वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2025 के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को रेल एवं हवाई मार्ग से धार्मिक स्थलों की यात्रा कराने के लिए बुधवार को जिला कलक्टर आलोक रंजन की उपस्थिति में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (DOIT) में लॉटरी प्रक्रिया सम्पन्न की गई।
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बताया कि कुल 3795 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से वैधानिक प्रक्रिया के तहत कुल 1252 यात्रियों का चयन किया गया है, जिनमें से 134 यात्री हवाई जहाज से तथा 1118 यात्री रेल द्वारा तीर्थ यात्रा पर जाएंगे।
जिला कलक्टर ने चयनित यात्रियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह योजना वरिष्ठ नागरिकों के लिए जीवन में यादगार अवसर है, जिससे उन्हें धार्मिक स्थलों के दर्शन का लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि चयनित यात्रियों के प्रतीक्षा सूची एवं अतिरिक्त प्रतीक्षा सूची भी तैयार की गई है। सभी चयनित यात्रियों को विभाग की ओर से SMS के माध्यम से सूचना उपलब्ध करा दी जाएगी।
लॉटरी प्रक्रिया के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) रामचंद्र खटीक, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ताराचंद गुप्ता, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक प्रवीण जैन, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक विवेक जोशी, देवस्थान विभाग के सुनील मीना, पुलिस विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।