
393 युवाओं को रोजगार के प्रांरभिक अवसर प्रदान किये गये
शुक्रवार, 29 अगस्त 2025
चित्तौड़गढ़ (कैलाश चंद्र सेरसिया) जिला प्रशासन, जिला रोजगार कार्यालय एवं महाराण प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान से आज 29 अगस्त शुक्रवार को एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर महाराण प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चित्तौडगढ में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सांसद श्री सी.पी. जोशी एवं जिला कलक्टर श्री आलोक रंजन द्वारा दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाये। शिविर में विभिन्न क्षेत्रों के 21 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया
शिविर में लगभग 650 आशार्थियों ने भाग लिया जिसमें से विभिन्न पदों पर 355 बेरोजगार युवाओं को रोजगार के प्रारंभिक अवसर प्रदान किये गये एवं 38 युवाओं का चयन प्रशिक्षण हेतु किया गया।
सांसद एवं जिला कलक्टर महोदय ने सभी कंपनियों के स्टॉल का अवलोकन किया एवं नियोक्ता द्वारा साक्षात्कार में अपनायी जाने वाली प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी ली।
इस अवसर पर जिला उद्योग अधिकारी हरीश चौधरी, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ भारती मेहता एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ हेमलता महावर, रोजगार कार्यालय के राजेन्द्र उपाध्याय, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, पियूप गांधी, वरिष्ठ सहायक, संतोप कुमार शर्मा, कनिष्ट सहायक का सहयोग सराहनीय रहा।
मुख्य मंत्री की बजट घोपणा की अनुपालना में रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया गया आगे भी इस कम में रोजगार सहायता शिविरो का आयोजन किया जायेगा जिससे अधिकतम बेरोजगार युवाओं को लाभान्वित किया जा सके।