--> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
जर्जर विद्यालय भवनों का पुनः निरीक्षण किया जाए – जिला कलक्टर

जर्जर विद्यालय भवनों का पुनः निरीक्षण किया जाए – जिला कलक्टर

चित्तौड़गढ़, 29 अगस्त (कैलाश चंद्र सेरसिया)। जिला परिषद सभागार भवन में जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में जिला निष्पादन समिति की बैठक आयोजित की गई। 

बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि प्रवेशोत्सव 2025 के अंतर्गत 31 अगस्त 2025 तक शत-प्रतिशत नामांकन लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित किया जाए। लाड़ो प्रोत्साहन योजना के तहत लंबित कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश।
हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत लगाए गए पौधों की जियो-टैगिंग शीघ्र पूर्ण की जाए। निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण एवं शाला दर्पण पोर्टल पर सूचना का समय पर अद्यतन सुनिश्चित किया जाए। इंस्पायर अवार्ड योजना हेतु प्रत्येक विद्यालय से पाँच विद्यार्थियों का नामांकन अनिवार्य किया गया। पालनहार योजना से पात्र विद्यार्थियों को शीघ्र लाभान्वित करने पर बल। विद्यालयों एवं कार्यालयों में पड़ी नकारात्मक सामग्री का निस्तारण कर पोर्टल पर अद्यतन सूचना दर्ज करने के निर्देश।

जिला कलक्टर आलोक रंजन ने निर्देश देते हुए कहा कि जर्जर विद्यालय भवनों में कक्षाएं संचालित न की जाएं। सभी जर्जर भवनों का पुनः निरीक्षण कर सूचना कार्यालय को भेजी जाए तथा परिसर को सुरक्षित किया जाए।

अध्ययनरत विद्यार्थियों का आधार जनरेशन पूर्ण करें एवं मिड-डे मील योजना का राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रभावी संचालन सुनिश्चित किया जाए।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित समयावधि में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करें तथा विद्यालयों का भौतिक निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति के आधार पर डाटा का अद्यतन करें।

बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक श्री प्रमोद कुमार दशोरा, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय (माध्यमिक) चन्द्रशेखर त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय (प्रारंभिक) राजेन्द्र कुमार शर्मा सहित सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article