चौहान बने भाजपा जिला उपाध्यक्ष, कार्यकर्त्ताओ ने किया स्वागत अभिनंदन।
मंगलवार, 12 अगस्त 2025
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पूर्व जिला मंत्री अमरसिंह चौहान को नयी जिम्मेदारी देते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया। नवनियुक्त भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सिंह चौहान को पार्टी के कार्यकर्ताओं, नेताओं एवं आमजन ने नियुक्ति पर बधाई दी तथा माला और दुपट्टा साफ़ा पहनाकर स्वागत व अभिनंदन कर खुशी जाहिर की l नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष चौहान ने दायित्व हेतु प्रदेश भाजपा संगठन व जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा का आभार व्यक्त किया तथा उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का आभार,जो मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी। मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि सभी को साथ लेकर पार्टी के दिशा निर्देश पर पार्टी व जनहित के कार्य तथा भाजपा केंद्र और राज्य सरकार की नीति को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करूंगा l स्वागत करने वाले मे पूर्व प्रधान कन्हैयालाल वैष्णव, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भेरूलाल पाराशर, जिला कार्यकारणी सदस्य चंद्रशेखर मेवाड़ा , नगर महामंत्री विकास आचार्य, पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र सिंह चुंडावत , बालकृष्ण त्रिपाठी ,पार्षद रोहित चौधरी , पार्षद महादेव जाट , अधिवक्ता गजेंद्र सिंह राणावत , पूर्व सरपंच किली बना रूपाहेली ,एडवोकेट विजय सिंह राठौड़,अरिहंत जैन , घनश्याम सिंह राठौड़ ,विशाल प्रताप सिंह जादौन , पूर्व पार्षद मोहम्मद दाऊ ,समाजसेवी अनिल मेहता सहित कई भाजपा कार्यकर्तागण और जनप्रतिनिधि मौजूद थे l