
जल संरक्षण में भीलवाड़ा अव्वल, कलेक्टर जसमीत सिंह संधू को मिला सम्मान
भीलवाड़ा। जल संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करते हुए भीलवाड़ा जिले ने एक बार फिर राज्यभर में अपना परचम लहराया है। वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रमों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू को मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने सराहना पत्र प्रदान किया।
राज्य सरकार की पहल पर आयोजित इन कार्यक्रमों में भीलवाड़ा ने जल संरक्षण और संवर्धन के क्षेत्र में ऐसी मिसाल पेश की, जिसे पूरे प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ माना गया। यह उपलब्धि जिला कलेक्टर के दूरदर्शी नेतृत्व और टीम की मेहनत का नतीजा है।
मुख्य सचिव पंत ने कलेक्टर संधू की नेतृत्व क्षमता, टीम भावना और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस उत्कृष्टता को बनाए रखने का आह्वान किया।
इस सम्मान के साथ भीलवाड़ा जिले का नाम जल संरक्षण के क्षेत्र में राज्य से लेकर राष्ट्रीय पटल तक रोशन हुआ है।