--> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
परिवार कल्याण प्रोत्साहन जिला स्तरीय सम्मान समारोह

परिवार कल्याण प्रोत्साहन जिला स्तरीय सम्मान समारोह

जनसंख्या स्थायित्व के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य हेतु सम्मानित हुए चयनित संस्थान एवं कार्यकर्ता

चित्तौड़गढ़, 12 अगस्त (कैलाश चंद्र सेरसिया)। जनसंख्या स्थायित्व के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली चिकित्सा संस्थाओं, पंचायत समितियों, ग्राम पंचायतों, निजी चिकित्सालयों, गैर-सरकारी संगठनों एवं व्यक्तियों को परिवार कल्याण प्रोत्साहन पुरस्कार योजना वर्ष 2024-25 के अंतर्गत मंगलवार को जिला स्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।

समारोह की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) रामचन्द्र खटीक एवं संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जोन उदयपुर, डॉ. प्रकाश चन्द्र शर्मा ने की। इस अवसर पर अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) डॉ. घनश्याम चावला ने जनसंख्या स्थायित्व के उद्देश्य, महत्व, वर्तमान स्थिति, जनसंख्या नियंत्रण नीतियों, परिवार नियोजन कार्यक्रम तथा इसमें अधिकारियों, कर्मचारियों, एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका पर विस्तृत प्रस्तुति दी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ताराचंद गुप्ता ने सीमित परिवार के लाभ, बच्चों में अंतराल रखने की आवश्यकता, अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन के महत्व एवं योग्य दंपत्तियों से संवाद के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर आशान्वित खंड निम्बाहेड़ा को राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर BCMO डॉ. अनुराधा मीणा एवं उनकी टीम को सम्मानित किया गया। वहीं जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ की प्रधान श्रीमती देवेंद्र कंवर एवं टीम को पुरस्कार दिया गया।

इसके अतिरिक्त जिले की प्रत्येक पंचायत समिति से एक सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत को सम्मानित किया गया, जिनमें बोरखेड़ा (बड़ीसादड़ी), जयनगर (बेंगू), आक्या (भदेसर), फलासिया (भोपालसागर), आछोड़ा (चित्तौड़गढ़), नगांवली (डुंगला), सादी (गंगरार), करजली (कपासन), भगवानपूरा (निम्बाहेड़ा), हरनाथपुरा (राशमी), एकलिंगपुरा (भेंसरोड़गढ़) शामिल हैं।

. *सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा संस्थानों में*—

सरकारी चिकित्सालय : उप जिला चिकित्सालय, बेगूं, सीएचसी : कनेरा (निम्बाहेड़ा), पीएचसी : बाड़ी (निम्बाहेड़ा)


*सर्वाधिक नसबंदी करने वाले सर्जनों में*—


डॉ. दिप्ती चित्रा (जिला चिकित्सालय चित्तौड़गढ़), डॉ. राजीव मंगल (बड़ीसादड़ी), डॉ. धीरेन्द्र नागर (बेगूं), डॉ. माधव सिंह मीणा (निम्बाहेड़ा) को सम्मानित किया गया।

कुल 52 पुरस्कार विभिन्न श्रेणियों में वितरित कर कार्यकर्ताओं एवं संस्थाओं को सम्मानित किया गया, जिनमें प्रत्येक खंड से चयनित ANM एवं आशा कार्यकर्ता भी शामिल रहे।

समारोह में DPC-DDW डॉ. देवी लाल धाकड़, RCHO डॉ. शिवानी, DY.CMHO डॉ. पुनीत तिवारी, DPM श्री विनायक मेहता, UPM श्री अनिल शर्मा, ASO श्री नरपत सिंह, श्री रिंकू मीना, श्री गजपाल सिंह सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी एवं समस्त खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article