--> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
बाल विवाह मुक्त राजस्थान अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बाल विवाह मुक्त राजस्थान अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

चित्तौड़गढ़, 12 अगस्त (कैलाश चंद्र सेरसिया)। जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशन में बाल विवाह मुक्त राजस्थान अभियान के अंतर्गत विभिन्न विभागों के सहयोग से जिले, ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर बाल विवाह रोकथाम हेतु जनजागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।

इसी क्रम में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर बाल अधिकारिता विभाग एवं जिला खेल कूद केंद्र, इंदिरा गांधी स्टेडियम, चित्तौड़गढ़ में विभिन्न खेलों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवा खिलाड़ियों के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में युवाओं को अपने आसपास कहीं भी बाल विवाह होने की जानकारी मिलने पर चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर तुरंत सूचना देने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित युवा खिलाड़ियों को बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता की शपथ दिलवाई गई।

जागरूकता कार्यक्रम में ओम प्रकाश तोषनीवाल (सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई), राम रतन गुर्जर (जिला खेल अधिकारी), लोकेश सोनी (शिक्षा विभाग), नवीन किशोर काकड़दा (जिला समन्वयक), कोच महावीर बंजारा, प्रभु लाल गुर्जर, अंजलि बारेगा, शूरवीर सिंह राणावत, मधुसूदन, आनंद सिंह चौहान, हर्षिता यादव, जितेंद्र नायक सहित चाइल्ड हेल्पलाइन टीम के काउंसलर करण जीनवाल, सुपरवाइजर राहुल सिंह सोलंकी, सरिता मीणा एवं टीम मेंबर इरफान शोरगर उपस्थित रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article