कृषि विभाग की संयुक्त टीम का आकस्मिक निरीक्षण, आदान विक्रेता को कारण बताओ नोटिस जारी
मंगलवार, 12 अगस्त 2025
चित्तौड़गढ़, 12 अगस्त (स्वतंत्र पत्रकार:- कैलाश चंद्र सेरसिया)। कृषि विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार को बालाजी बीज भण्डार, नौ मिल चौराहा पर आकस्मिक निरीक्षण किया गया। यह कार्रवाई यूरिया वितरण में अनियमितताओं की शिकायत प्राप्त होने पर की गई।
निरीक्षण टीम में संयुक्त निदेशक कृषि दिनेश कुमार जागा, उप निदेशक उद्यान डॉ. शंकर लाल जाट, सहायक निदेशक कृषि अंशु चौधरी, सहायक निदेशक उद्यान जोगेंद्र सिंह राणावत, कृषि अधिकारी गोपाल लाल शर्मा एवं डॉ. शिवांगी जोशी शामिल थे।
निरीक्षण के दौरान विक्रय केंद्र पर मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं पाई गई, स्टॉक रजिस्टर अपूर्ण पाए गए, बिल बुक संधारित नहीं थी तथा POS मशीन का भौतिक स्टॉक से मिलान भी नहीं हुआ। इन अनियमितताओं पर विक्रेता को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया।
मौके पर उपस्थित कृषकों को यूरिया का वितरण करवाया गया तथा शेष यूरिया का वितरण कृषि पर्यवेक्षक की उपस्थिति में करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के समय कृषि पर्यवेक्षक कैलाश जाट एवं लोकेश प्रजापत भी उपस्थित रहे।