उपखण्ड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
शुक्रवार, 15 अगस्त 2025
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव ) स्थानीय क्षेत्र मे उपखण्ड स्तरीय 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्री गांधी विधालय प्रांगण मे आयोजित उपखण्ड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम मे उपखण्ड अधिकारी दिव्यराज सिंह चुंडावत ने मार्चपास्ट की सलामी ली एवं झंडारोहण किया तथा विभिन्न क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य व सेवाएं के लिए 44 जनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे विभिन्न सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों के विधार्थियो ने देश प्रेम व देश भक्ति के ओतप्रोत गाने व सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम को पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने संबोधित किया। एसडीएम दिव्यराज सिंह चुंडावत ने परीक्षा परिणाम मे अच्छा प्रर्दशन करने वाले 10 विधार्थियो व विभिन्न विभागों मे उत्कृष्ट कार्य के लिए 26 कार्मिको व अधिकारी एवं पत्रकारिता व समाज सेवा के लिए 8 जनों को सम्मानित किया गया। पत्रकारिता मे रामकिशन वैष्णव, रामेश्वर प्रसाद सोनी एवं समाज सेवी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के मंगल सिंह रासेड सहित को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे तहसीलदार रविंद्र सिंह चौहान, पुलिस उपाधीक्षक जितेन्द्र सिंह, थानाधिकारी हनुमान सिंह चौधरी, गांधी विधालय मैनेजर महावीर लढा, पार्षद रामदेव खारोल, जीएल यादव, संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल, पालिका के कनिष्ठ लिपिक घनश्याम नवाल, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्यजन, छात्र, छात्राएं मौजूद थे। उक्त कार्यक्रम मे भाजपा के एक भी नेता व पालिका पार्षद, पदाधिकारी की मौजूदगी नहीं होना चर्चा का विषय बना। इसी प्रकार हुरडा तहसील क्षेत्र के सभी सरकारी व निजी शिक्षण, विधालयो मे भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। न्यायलय परिसर मे एडीजे विनोद कुमार बाजा ने ध्वजारोहण किया व नगर पालिका मे चेयरमैन सुमित काल्या व मयूर मिल मे कार्यकारी अधिकारी व हिंदुस्तान जिंक मे ईकाई हेड, पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय मे डिप्टी जितेंद्र सिंह, थाना मे सीआई हनुमान सिंह चौधरी एवं रीजनल प्रेस क्लब मे पत्रकार मनोज शर्मा ने ध्वजा रोहण किया गया।