स्वाधीनता दिवस 2025 की पूर्व संध्या पर इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
गुरुवार, 14 अगस्त 2025
चित्तौड़गढ़, 14 अगस्त (कैलाश चंद्र सेरसिया)। हर घर तिरंगा अभियान एवं स्वाधीनता दिवस 2025 की पूर्व संध्या पर गुरुवार को इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में देशभक्ति की उमंग और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती वंदना के साथ हुई, जिसके बाद देशभक्ति, राजस्थानी और सांस्कृतिक गीतों व नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस सांस्कृतिक संध्या में एमजीजीएस कीरखेड़ा, सरस्वती पब्लिक स्कूल, उद्देश्य अकादमी, सूरजमुखी स्कूल, बीएसके, कल्याणी अकादमी, एमजीजीएस प्रेमनगर, जीएसएसएस भोईखेड़ा, एवरशाइन अकादमी, जीएसएस पुरुषार्थी, महत्वाकांक्षा हाइट्स, जैन गुरुकुल, जीएसएसएस सेंथी, कालिका ज्ञान केन्द्र, वेलोसिटी स्कूल एवं सिद्धि विनायक स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मंच पर प्रस्तुत लहरियो तो ला दो, भारत ये रहना चाहिए, ऑपरेशन सिन्दूर, युग, दुल्हन चली, गुरु ब्रह्मा, घूमर, फिर किस बात की टेंशन, ऐगिरी नंदिनी, हाय नरसिंह ये, भागो झुन बाजे, तीन रंग से सजा है, रंग दे बसंती, महिला सशक्तिकरण और है प्रीत जहां की रीत जैसे गीतों एवं नृत्यों ने सभागार को देशभक्ति और सांस्कृतिक गर्व के रंगों में रंग दिया।
कार्यक्रम के दौरान दर्शकों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा और प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए जोरदार तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर मंच संचालन प्रभावी और ऊर्जावान अंदाज में किया गया, जिससे कार्यक्रम का उत्साह चरम पर रहा।
इस अवसर पर चित्तौडग़ढ़ प्रधान, उपखण्ड अधिकारी बीनू देवल, दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महावीर शर्मा, प्रमोद दशोरा , जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक , जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक राजेंद्र शर्मा, सहित अधिकारी, शिक्षक, अभिभावक और विद्यार्थीयों उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक संध्या में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को पारितोषिक वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्णिमा मेहता व पारस टेलर ने किया।