

चित्तौड़गढ़ (कैलाश चंद्र सेरसिया)
बड़ीसादड़ी उपखण्ड के चैनपुरिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम की उपस्थिति में रात्रि चौपाल आयोजित की गई चौपाल में कई प्रकार के परिवाद आये जिनमें खेत पर जाने का रास्ता, खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाना, प्राथमिक विद्यालय चालू करवाना, गांव में पानी की समस्या सहित कुल 28 परिवाद आये जिसमे से कई परिवादों को हाथो -हाथ समाधान किया गया, इस दौरान विद्यालय में अच्छे अंक लाने वाले छात्रों एवं खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। जनसुनवाई के दौरान उपखंड, तहसीलदार, विकास अधिकारी,ग्राम पंचायत प्रशासक कैलाश मीणा सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, ग्रामीणजन उपस्थित रहे।