महेंद्रगढ़ में अच्छी बारिश के बाद निभाई गई परंपरा, गधो को खिलाए गुलाब जामुन।
शनिवार, 23 अगस्त 2025
स्वतंत्र पत्रकार ( कैलाश चंद्र सेरसिया )
राजस्थान में मॉनसून का सीजन चल रहा है, प्रदेश के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है, जबकि कुछ जगहों पर बारिश रुक-रुक कर या बहुत कम हो रही है। बारिश की कमी के कारण किसान चिंतित नजर आए और उनके चेहरों पर चिंता की लकीरें साफ देखी गई । बारिश नहीं होने के कारण किसान भगवान इंद्र को प्रसन्न करने के लिए विभिन्न प्रयास कर रहे थे । इस मान्यता का पालन करने वाले भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुख्यालय महेंद्रगढ़ में शनिवार को पूर्व सरपंच रामधन सोमानी की अगुवाई में ग्रामीणों का एक अनोखा टोटका चर्चा का विषय बन गया है, जिसमें ग्रामीणों ने गधो को दावत पर बुलाया और गुलाब जामुन खिलाएं । वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज कुमार भाटी ने बताया कि महेंद्रगढ़ में अच्छी बारिश की कामना को लेकर विगत दिनों से कई प्रकार के पारंपरिक टोटके किए गए और कामना की गई कि अच्छी बारिश होती है, तो गधों को गुलाब जामुन खिलाए जाएंगे। गुरुवार से महेंद्रगढ़ और आस-पास के इलाकों में झमाझम बारिश शुरू होने के बाद शनिवार को गधों को दावत दे गुलाब जामुन खिलाए गए हैं। गधो को माला पहनाकर और तिलक कर आरती उतारी । इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए । पिछले कई दिनों से रूठा मानसून फिर मेहरबान हो गया है। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। किसानों के चेहरे पर उठी चिंता की लकीरें हट गई हैं।