--> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
'संडे आँँन साईकिल ' कार्यक्रम के तहत शहर मे साईकिल रैली निकाली गई।

'संडे आँँन साईकिल ' कार्यक्रम के तहत शहर मे साईकिल रैली निकाली गई।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा आयोजित कार्यक्रम "संडे ऑन साईकिल" के तहत स्थानीय पुलिस थाना सर्कल शहर के अधिकारी/कर्मचारी, सीएलजी सदस्य, शांति समिति सदस्य, एवं  नागरिकजन ने  "संडेज ऑन साईकिल" कार्यक्रम में भाग लिया।  साइकिल रैली  पुलिस थाना परिसर से शुरू होकर   टीकम चौराहा , मेन बाजार, बावड़ी चौराहा , चार बत्ती चौराहा , भीलवाड़ा रोड होते हुए बडोदा बैंक चौराहा होते हुए वापस पुलिस थाना परिसर पहुंचकर समाप्त हुई । उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य "फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज" है, साईकिल चलाने से शरीर स्वस्थ व   फिट रहता एवं मानसिक तनाव मे कमी आती है  | इस दौरान एसडीएम दिव्यराज सिंह चुंडावत, पुलिस उपाधीक्षक जितेन्द्र सिंह, थानाधिकारी हनुमान सिंह चौधरी, गांधी विधालय संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल, सहित पुलिस के अधिकारी, जवान, स्कूली बच्चे, सीएलजी सदस्य, शहरवासी मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article