--> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
पचास हजार रुपए के सात इनामी आरोपियों को पकड़ने पर एएसआई सूरज कुमार मय टीम को जिला पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित

पचास हजार रुपए के सात इनामी आरोपियों को पकड़ने पर एएसआई सूरज कुमार मय टीम को जिला पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित

निम्बाहेड़ा (कैलाश चंद्र सेरसिया)। पुलिस महानिदेशक जयपुर द्वारा चलाए गए विशेष अभियान एनडीपीएस के वांछित अपराधी, उद्घोषित भगोड़े एवं इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के तहत जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा एएसपी सरिता सिंह, निम्बाहेड़ा पुलिस उपअधीक्षक बद्रीलाल राव एवं कोतवाली थानाधिकारी राम सुमेर मीणा के निर्देशन में एएसआई सूरज कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। इस पर एएसआई सूरज कुमार मय टीम ने पचास हजार रुपए के कुल 7 इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है, क्रमशः सुरेन्द्र उर्फ शेरू किर 10 हजार रुपए का इनामी, विष्णु नागदा 10 हजार रुपए का इनामी, मोती सिंह सौंधिया राजपूत 10 हजार रुपए का इनामी, रामसिंह सौंधिया राजपूत 5 हजार रुपए का इनामी, मदनलाल पाटीदार 5 हजार रुपए का इनामी, पुष्कर सुथार 5 हजार रुपए का इनामी, दुर्गेश पाटीदार 5 हजार का इनामी इस प्रकार कुल 7 इनामी अपराधी जिनपर कुल इनाम 50 हजार रुपए था, जिनको गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जिस के तहत चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा सहायक उपनिरीक्षक सूरज कुमार एवं एएसआई लेखराज मय जाप्ता कानि. वीरेंद्र, देवेंद्र, रणजीत, रामकेश, विजय, राकेश, मुकेश, रतनलाल, सुरेंद्रपाल सहित मय टीम को सम्मानित किया गया है।



Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article

-->