चित्तौड़गढ़: जिला कलक्टर करेंगे अगस्त माह में तीन अलग -अलग उपखण्डों में रात्रि चौपाल
सोमवार, 4 अगस्त 2025
चित्तौड़गढ़, 4 अगस्त (कैलाश चंद्र सेरसिया)। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में अगस्त माह में तीन अलग-अलग उपखण्ड क्षेत्रों में रात्रि चौपालों का आयोजन किया जाएगा। इन रात्रि चौपालों में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
प्रभारी अधिकारी श्री रामचंद्र खटीक ने बताया कि 7 अगस्त (गुरुवार) को उपखण्ड कपासन उपखंड के मुंगाना ग्राम पंचायत पर, 21 अगस्त (गुरुवार) को उपखण्ड बड़ी सादड़ी की ग्राम पंचायत चेनपुरिया में,तथा 28 (गुरुवार) को उपखण्ड डूंगला की ग्राम पंचायत करसाना में रात्रि चौपाल आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इन रात्रि चौपालों में जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगे। चौपाल के दौरान ग्रामीणजन की समस्याओं को प्राथमिकता से सुना जाएगा और त्वरित समाधान की दिशा में कार्रवाई की जाएगी।