सावन मास के अंतिम सोमवार को कावडियो व शिव भक्तों ने पवित्र जल से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया
सोमवार, 4 अगस्त 2025
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव ) स्थानीय क्षेत्र मे सावन मास के अंतिम सोमवार को शिवालयो मे शिव भक्तों व कावडीयो ने भगवान शिव का पंचामृत व सहस्रधारा से जलाभिषेक एवं दुधाभिषेक कर पूजन सामग्री से पूजा अर्चना की गई एंव सुख समृद्धि की कामनाये की। श्रीराम मंदिर, महाकालेश्वर राधे कृष्ण मंदिर, दाता सावराधाम, श्री चारभुजा मंदिर सहित कई शिवालयो मे सावन के चौथे सोमवार को बाबा भोलेनाथ की शिव भक्तों ने पूजा अर्चना की। शहर के सब्जी मंडी श्री बाला जी मंदिर के
महंत पवन दास वैष्णव ने पुष्कर से लाये पवित्र जल के कावड़ की पूजा अर्चना कर भक्तों का स्वागत किया।
बुढा पुष्कर से कावड़िया जल लेकर सावन माह के अंतिम सोमवार को द्वितीय कावड़ पैदल यात्रा करते हुए गुलाबपुरा पहुंचने पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, कावड़ भक्तों ने श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर स्थित शिव मंदिर में पहुंचकर नीलेश्वर महादेव का पवित्र जल से अभिषेक कर विश्व कल्याण की कामना की गई है बूढ़ा पुष्कर से जल पैदल कावड़ पद यात्री खारी नदी तट पर पहुंचे श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर महंत पवन दास वैष्णव ने कावड़ की पूजा अर्चना कर कावड़ भक्तों का स्वागत किया। कावड यात्रा मे नन्हे बालक बालिका एवं महिलाओं के लिए अलग से बूढ़ा पुष्कर से जल टैंकर द्वारा कावड़ जल मगाया गया, कावड़ यात्री गाजेबाजे के साथ शहर के मुख्य बाजार से होते हुए जुलूस के साथ हर हर महादेव का जय घोष लगाते हुए संकट मोचन बालाजी मंदिर पर पहुंचे पर नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं एवं महिलाओं व श्रद्धालुओ ने कावड लाकर पूजा अर्चना कर जल अभिषेक कर सुख शांति की कामना की, पंडित गोपाल शर्मा ने विधि विधान मंत्रोच्चार से जलाभिषेक करवाया । इस अवसर पर पुजारी अजय वैष्णव, नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या , नगर कांग्रेस अध्यक्ष मधुसूदन पारीक, पार्षद रामदेव खारोल, गुर्जर गौड समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुधीर शर्मा, भंवर सिंह हाडा, महावीर प्रसाद जांगिड़, घीसू सेन एक्सप्लोर,बालाजी महिला मंडल की अध्यक्ष रेखा भाटिया रूपाहेली,पारस देवी वैष्णव, सहित सैकडो शिव भक्त मौजूद थे।