--> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
चित्तौड़गढ़: राज्य व जिला स्तरीय समारोह में मनाया गया आंगनबाड़ी बहन सम्मान दिवस

चित्तौड़गढ़: राज्य व जिला स्तरीय समारोह में मनाया गया आंगनबाड़ी बहन सम्मान दिवस

सम्मान, समर्पण और सशक्तिकरण का प्रतीक बना आयोजन

चित्तौड़गढ़, 05 अगस्त (कैलाश चंद्र सेरसिया)। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेशभर में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के समर्पण, सेवा भावना एवं योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से "आंगनबाड़ी बहन सम्मान दिवस" का आयोजन 05 अगस्त 2025 को पूरे राज्य में हर्षोल्लास से मनाया गया।

राज्य स्तरीय मुख्य समारोह राजधानी जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री महोदय ने प्रदेश की आंगनबाड़ी बहनों के अमूल्य योगदान की सराहना करते हुए उन्हें समाज के सर्वांगीण विकास की रीढ़ बताया।

मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने समारोह के दौरान राज्य की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के खातों में ₹501/- की उपहार राशि प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) के माध्यम से स्थानांतरित की। चित्तौड़गढ़ जिले की 1808 आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यरत सभी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को भी यह राशि प्राप्त हुई, जिससे उन्हें प्रोत्साहन एवं आत्मबल प्राप्त हुआ।


जिला स्तरीय समारोह

जिला स्तरीय समारोह इंदिरा प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम, चित्तौड़गढ़ में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर उपस्थित रहे।

विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने अपने संबोधन में कहा, "हर जनकल्याणकारी योजना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सबसे आगे रहती हैं, चाहे वह स्वास्थ्य कार्यक्रम हो या पोषण योजना। इनकी भूमिका हर क्षेत्र में प्रेरणादायक है।"

इस अवसर पर जिला कलक्टर आलोक रंजन ने आंगनबाड़ी बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने सभी बहनों को उनके सतत परिश्रम, कर्तव्यपरायणता एवं सेवा भावना के लिए धन्यवाद दिया।


चिकित्सकीय, पोषण एवं शैक्षिक सेवाओं में उल्लेखनीय कार्य का हुआ सम्मान

राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश की 10 उत्कृष्ट आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया, जिनमें चित्तौड़गढ़ जिले की भदेसर ब्लॉक के कन्नोज प्रथम आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता श्रीमती नंदा कंवर को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान चित्तौड़गढ़ जिले के लिए गौरव का विषय है।

कार्यक्रम में सुशील शर्मा पूर्व सभापति, प्रवीण सिंह राठौड़ पूर्व प्रधान, अनिल ईनानी, भरत जी जागेटिया पूर्व उपसभापति, भंवर सिंह खड़ीबावड़ी, भोलाराम प्रजापत, शैलेन्द्र झंवर, रवि विरानी एवं राजन माली उपस्थित रहे।

रचनात्मक अभिव्यक्ति व सांस्कृतिक झलक

कार्यक्रम में आंगनबाड़ी बहनों द्वारा तिरंगे रंगों से सजी "तिरंगा रंगोली" बनाई गई, जिससे देशभक्ति का वातावरण बना। साथ ही बहनों ने सभी अतिथियों को तिरंगा राखी बांधकर भाईचारे, सेवा एवं राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया।

समारोह के पश्चात सभी आंगनबाड़ी बहनों को मिठाई एवं छाते उपहार स्वरूप प्रदान किए गए, जो उनके सम्मान और आभार का प्रतीक रहे।

इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस रविंद्र मेघवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, उप निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग विजय कुमार सहित बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article