
गूगल मैप ने दिखाया गलत रास्ता, तीन साल से बंद पुलिया पर वैन बही – पांच सुरक्षित, चार लापता
भीलवाड़ा। गूगल मैप का सहारा लेना एक परिवार को भारी पड़ गया। देर रात घर लौट रहे गाड़री समाज के 9 लोग वैन समेत तीन साल से बंद पड़ी पुलिया पर पहुंच गए। पुलिया पर पानी का तेज बहाव होने और गड्ढे में वैन फंसने से वह बह गई। हादसे में पांच लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया, जबकि चार लोग पानी में बह गए। इनमें से एक बच्ची का शव बुधवार सुबह मिल गया, शेष तीन की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार भूपालसागर थाना क्षेत्र के कानाखेड़ा गांव निवासी गाड़री समाज के लोग मंगलवार को सवाईभोज दर्शन कर भीलवाड़ा आए थे। देर रात लौटते समय मुख्य मार्ग बंद मिला तो उन्होंने गूगल मैप का सहारा लिया। गूगल मैप उन्हें बनास नदी स्थित सोमी-उपरेड़ा पुलिया पर ले गया। यह पुलिया तीन साल से बंद पड़ी है और उस पर पानी भी बह रहा था।
वैन चालक ने पुलिया पार करने की कोशिश की, लेकिन बीच में बने गड्ढे में वैन फंस गई और तेज बहाव में बह गई। ग्रामीणों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाव से मदनलाल (25), हितेश (16), लीला (18), काव्यांश (9 माह) और आयांश (9 माह) को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
वहीं चंदा (21) पत्नी हेमराज, ममता (25) पत्नी मदन, खुशी (4) पुत्री मदन और रूत्वी (6) पुत्री हेमराज बह गए। इनमें से बुधवार सुबह एक बच्ची का शव बरामद हुआ। बाकी दो महिलाएं और एक बच्ची अभी लापता हैं, जिनकी तलाश सिविल डिफेंस और पुलिस टीम कर रही है।
हादसे की खबर लगते ही पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसपी मनीष त्रिपाठी, राशमी एसडीएम, डिप्टी प्रभुलाल और थानाधिकारी देवेंद्र देवल ने रेस्क्यू अभियान की निगरानी की। देर रात अंधेरा होने से सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा, जिसे बुधवार सुबह फिर से शुरू किया गया।