जिला कलक्टर आलोक रंजन ने ली नगर परिषद अधिकारियों की समीक्षा बैठक
बुधवार, 27 अगस्त 2025
शहर को निराश्रित गोवंश एवं अवैध अतिक्रमण मुक्त बनाने पर विशेष जोर
चित्तौड़गढ़, 26 अगस्त कैलाश चंद्र सेरसिया। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने मंगलवार को नगर परिषद सभाकक्ष में परिषद प्रशासक विनोद मल्होत्रा, आयुक्त जितेन्द्र मीणा सहित परिषद अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में शहरी सड़कों को निराश्रित गोवंश मुक्त करने, कचरा संग्रहण व्यवस्था सुधारने तथा अवैध अतिक्रमणों पर प्रभावी कार्रवाई करने संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देश प्रदान किए।
बैठक के दौरान आयुक्त जितेन्द्र मीणा ने बताया कि जिला कलक्टर ने विशेष अभियान चलाकर सड़कों पर विचरण कर रहे निराश्रित गोवंश को गौशालाओं अथवा चिन्हित स्थलों पर छुड़वाने के निर्देश दिए। उन्होंने नंदी (बैल) के लिए भी अलग स्थान चिन्हित कर वहां चारा, पानी एवं छाया की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। मुख्य सचिव, राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार शहर को निराश्रित गोवंश मुक्त क्षेत्र बनाने पर भी विशेष बल दिया गया।
जिला कलक्टर ने निजी पशुपालकों का सर्वे कर उनके पास मौजूद गाय, भैंस आदि की सूची तैयार करने तथा उन्हें अपने पशुओं को घर या खेतों में ही रखने के लिए समझाइश देने के निर्देश दिए।
कचरा संग्रहण व्यवस्था पर सख्ती
जिला कलक्टर ने कहा कि शहर में घर-घर कचरा संग्रहण व्यवस्था सही नहीं होने से शिकायतें मिल रही हैं। इस पर संबंधित ठेकेदार को 7 दिवस का नोटिस जारी कर सुधार लाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट किया जाए
अवैध अतिक्रमण एवं स्वच्छता पर कार्रवाई
बैठक में अवैध अतिक्रमणों पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। कलक्टर ने रेहड़ी-हाथठेला संचालकों एवं दुकानदारों को डस्टबिन रखने और कचरा नहीं फैलाने हेतु पाबंद करने को कहा। उल्लंघन करने वालों से जुर्माना वसूलने के भी निर्देश दिए।
दुर्ग क्षेत्र में पॉलिथीन का उपयोग रोकने के लिए बिरला धर्मशाला में जनप्रतिनिधियों एवं दुकानदारों की बैठक आयोजित कर पॉलिथीन मुक्त अभियान को सख्ती से लागू करने के निर्देश प्रदान किए।
सम्पत्ति विरूपण पर कार्यवाही
जिला कलक्टर ने परिषद एवं राजकीय सम्पत्ति पर बिना अनुमति पोस्टर, स्टीकर आदि चिपकाने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं पर सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में सचिव नगर विकास न्यास, उपखण्ड अधिकारी, उपपुलिस अधीक्षक सहित नगर परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।