मातृकुंडिया बांध के दो गेट खुलेंगे 10 बजे
मंगलवार, 26 अगस्त 2025
चित्तौडग़ढ़ 26 अगस्त (कैलाश चंद्र सेरसिया) मात्रिकुंडिया बांध में पानी की आवक को देखते हुए आज 10. PM बजे 2 गेट 30-30 सेंटीमीटर खोले जायेंगे
इसके समेत कुल 05 गेट 30-30 सेंटीमीटर खोले जा रहे हैं।
अतः आमजन से अपील है कि बनास नदी के बहाव क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई गतिविधि नहीं करें। सावधानी बरतें ।
सतर्क रहें ।