आगामी त्यौहार सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाएं – जिला कलक्टर
मंगलवार, 26 अगस्त 2025
शांति समिति बैठक आयोजित
चित्तौड़गढ़, 26 अगस्त (कैलाश चंद्र सेरसिया)। जिला कलक्टर आलोक रंजन एवं पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में आगामी त्यौहारों गणेश चतुर्थी, जलझूलनी एकादशी, बारहवफाद, अनंत चतुर्दशी, नवरात्रि एवं दीपावली आदि को शांति, सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाने का आह्वान किया गया।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि त्यौहार समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं। सभी धर्मों एवं समाज के लोग आपसी सहयोग और सद्भाव बनाए रखते हुए त्यौहार मनाएं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रशासन एवं पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम ने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। सार्वजनिक निर्माण विभाग को सड़कों की मरम्मत, विद्युत विभाग को बिजली के तारों को व्यवस्थित करने तथा भारत संचार निगम लिमिटेड को दूरसंचार लाइनों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने भी आगामी त्यौहारों को लेकर अपने विचार व्यक्त किए और जनता से सहयोग की अपील की।
बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने कहा कि आने वाले सभी त्योहारों को हम सब मिलजुल कर भाईचारे से मनाएंगे।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद विनय पाठक, प्रशिक्षु आईएएस रविंद्र मेघवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचंद्र खटीक, अतिरिक्त जिला कलक्टर (रावतभाटा) विनोद मल्होत्रा, उपखंड अधिकारी बीनू देवल, यूआईटी सचिव कैलाशचंद्र गुर्जर, नगर परिषद आयुक्त सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।