--> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
जिला कलक्टर की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित


 जिला कलक्टर की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित

लंबित राजस्व प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करें अधिकारी – जिला कलक्टर

भीलवाड़ा, 27 अगस्त।
जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने कहा कि राजस्व अधिकारी गंभीरता के साथ लंबित राजस्व प्रकरणों का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करें। वे बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।

कलक्टर ने कहा कि कन्वर्जन, नामांतरण सहित सभी प्रकार के राजस्व प्रकरणों की नियमित मॉनिटरिंग कर समयबद्ध निस्तारण किया जाए। साथ ही कोर्ट केस और राजस्व परिवादों को भी प्राथमिकता से निपटाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि पंजीयन विभाग में दिए गए लक्ष्यों के अनुरूप प्रगति लाएं तथा सीएमओ, सीएस कार्यालय और आयोग से प्राप्त प्रकरणों पर समयबद्ध कार्यवाही करें।

उन्होंने उपखंड अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के कार्यालयों का औचक निरीक्षण करने, ई-फाइलों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने और संपर्क पोर्टल पर संतुष्टि प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए। कन्वर्जन से संबंधित प्रकरण तय समय सीमा में निस्तारित करने तथा भूमि अधिग्रहण व प्रोजेक्ट कार्यों की मॉनिटरिंग पर भी विशेष बल दिया।

बैठक में भू-आवंटन, भू-रूपांतरण, नामांतरण, भू अभिलेख से जुड़े प्रकरण, सीमा ज्ञान, पत्थरगढ़ी, फसल कटाई प्रयोग, ऑनलाइन भूमि सम्परिवर्तन, पब्लिक लैंड प्रोटेक्शन सेल, राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए भूमि अवाप्ति, राजकीय कार्यालयों को भूमि आवंटन सहित अन्य विषयों पर समीक्षा की गई। साथ ही राजस्व वसूली, विधि व सहायता अनुभाग, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, ई-फाइल और पंजीयन विभाग की प्रगति पर भी चर्चा कर आगे की कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

इस दौरान डीएफओ गौरव गर्ग ने पर्यावरण एवं वन क्षेत्र की परिधि से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।
बैठक में एडीएम प्रशासन ओमप्रकाश मेहरा ने सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देशों की समुचित पालना कर प्रगति रिपोर्ट समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी, सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य राजस्व अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article