
शाहपुरा में ओपी मीणा ने एडीएम का पदभार संभाला, जनसुनवाई और पारदर्शिता पर रहेगा फोकस
शाहपुरा में ओपी मीणा ने एडीएम का पदभार संभाला, जनसुनवाई और पारदर्शिता पर रहेगा फोकस
शाहपुरा –
जिले के पुनर्गठन के बाद प्रशासनिक ढांचे को मजबूती देने की प्रक्रिया के तहत बुधवार को शाहपुरा में नए अतिरिक्त जिला कलेक्टर (एडीएम) के रूप में ओपी मीणा ने पदभार संभाल लिया। एडीएम कार्यालय पहुंचने पर कार्यवाहक एडीएम राजकेश मीणा एवं प्रशासनिक अधिकारी धमेंद्र ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
पदभार संभालने के बाद एडीएम ओपी मीणा ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से आमजन तक पहुँचाना और लोगों को समय पर उसका लाभ उपलब्ध कराना रहेगा। उन्होंने बताया कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए नियमित जनसुनवाई आयोजित की जाएगी और शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।
मीणा ने कहा कि शासन की मंशा है कि आमजन को पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ राहत मिले। ऐसे में प्रशासनिक स्तर पर हर कार्य निष्पक्षता के साथ किया जाएगा।
स्थानीय लोगों का मानना है कि शाहपुरा जिले के हटने के बाद प्रशासनिक तंत्र में आई कमी अब नए एडीएम की तैनाती से दूर होगी। लोगों को उम्मीद है कि ओपी मीणा के नेतृत्व में विकास कार्यों को गति मिलेगी और जनसमस्याओं का समाधान तेजी से हो सकेगा।