लायंस क्लब द्वारा खेडा चौसला श्री देवनारायण मंदिर से गाजेबाजे के साथ निकाली कावडा पदयात्रा।
गुरुवार, 7 अगस्त 2025
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय खेडा चौसला श्री देवनारायण मंदिर से श्रावण मास के पावन अवसर पर लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल प्रान्त 3233 ई-2 के लॉयन्स क्लब बिजयनगर द्वारा कावड़ पदयात्रा गुरुवार सुबह गाजेबाजे के साथ रवाना हुई, जो श्री गुलाब बाबा की धूणी से खारी नदी होते हुए बिजयनगर के विभिन्न मुख्य बाजार से होते हुए श्री गौरीशंकर नीलकंठ महादेव मंदिर, बापू बाजार विजयनगर पहुंची, कावड पद यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। मंदिर में कावडीयो द्वारा जलाभिषेक किया गया।इस अवसर पर बाबा गौरीशंकर का विशेष श्रृंगार किया गया एवं महाआरती का आयोजन किया गया। इस दौरान लॉयन्स क्लब बिजयनगर के अध्यक्ष लॉयन डॉ. अशित कुमार बिश्वास, सचिव लॉयन सुधीर कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष लॉयन चन्द्रशेखर शर्मा, संयोजक लॉयन एडवोकेट नवीन सोनी सहित क्लब के कई सदस्य मौजूद थे।