--> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
शाहपुरा को फिर जिला बनाने की मांग को मिला मुख्यमंत्री का सकारात्मक आश्वासन, विधायक डॉ. बैरवा ने उठाए विकास के मुद्दे

शाहपुरा को फिर जिला बनाने की मांग को मिला मुख्यमंत्री का सकारात्मक आश्वासन, विधायक डॉ. बैरवा ने उठाए विकास के मुद्दे

 

शाहपुरा@ कमलेश शर्मा | शाहपुरा विधायक डॉ. लालाराम बैरवा ने बुधवार शाम मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर शाहपुरा क्षेत्र की जनभावनाओं से अवगत करवाया। डॉ. बैरवा ने पूर्व में घोषित शाहपुरा जिले की समाप्ति के बाद पुनः जिले का सीमांकन कर शाहपुरा को जिला घोषित करने की मांग को दोहराया।


मुख्यमंत्री ने विधायक की बात को गंभीरता से सुनते हुए इस पर सकारात्मक आश्वासन दिया और जल्द आवश्यक निर्णय लेने की बात कही।


विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए डीएमएफटी फंड के अंतर्गत GC-12 कार्यों की वित्तीय स्वीकृति की भी मांग रखी, जिस पर मुख्यमंत्री ने शीघ्र स्वीकृति दिलाने का भरोसा दिलाया। साथ ही बजट घोषणाओं में शामिल कार्यों की प्रगति और अन्य विकास योजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा हुई।


मुख्यमंत्री से हुई इस मुलाकात को क्षेत्र के लिए विकास की नई संभावनाओं का द्वार माना जा रहा है। शाहपुरा वासियों में अब पुनः जिला बनाए जाने की उम्मीद जागी है।


Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article

-->