--> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने रात्रि चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, अधिकांश मामलों का मौके पर निस्तारण

जिला कलक्टर आलोक रंजन ने रात्रि चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, अधिकांश मामलों का मौके पर निस्तारण

चित्तौड़गढ़, 08 अगस्त(कैलाश चंद्र सेरसिया)। जन समस्याओं के त्वरित समाधान एवं प्रशासन को जनता की दहलीज तक पहुँचाने के उद्देश्य से जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार रात्रि को कपासन उपखंड की मुंगाना ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल का आयोजन श्री सांवलिया धाम मुंगाना मंदिर परिसर में हुआ, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

*कार्यक्रम की शुरुआत और स्वागत*

रात्रि चौपाल की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। ग्राम की छात्राओं ने जिला कलक्टर आलोक रंजन की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बहनों को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

*विद्यार्थियों का सम्मान और संवाद*

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने हेतु परीक्षा में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों एवं स्कूलों में सहयोग करने वाले
भामाशाहों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। 
जिला कलक्टर ने विद्यार्थियों से उनके भविष्य एवं कैरियर विकल्पों को लेकर संवाद किया और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।

*जन समस्याओं का समाधान*

. रात्रि चौपाल में 35 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। अधिकांश मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष लंबित मामलों के त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।

*प्रमुख मुद्दे एवं निर्देश*

चौपाल के दौरान पेयजल संकट और जल आपूर्ति में सुधार हेतु आवश्यक कदम, सड़क निर्माण एवं क्षतिग्रस्त नालियों की मरम्मत, गाँव में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने, जमीनी इंतकाल में लंबित मामलों का निस्तारण, प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव, रास्ते से अतिक्रमण हटाने,
 आधार सेवा केंद्र की स्थापना, मेवड़ा कॉलोनी स्कूल में खेल मैदान हेतु जमीन आवंटन करवाने, नरेगा का भुगतान दिलवाने, रोडवेज बस चलाने, पशुओं के लिए पानी आरक्षित , नरेगा में रोजगार दिलाने, खेत पर जाने का रास्ता दिलाने, अनुकंपा नियुक्ति के लिए नारायण लाल अहीर के मामले पर विशेष संज्ञान, नाथ समाज की समाधि स्थल से अतिक्रमण हटवाने, विधवा महिला के मकान के ऊपर से गुजरती 11 केवी लाइन को ऊंचा करवाने, शिक्षा, कृषि, पंचायत एवं अन्य विभागों के भवनों की मरम्मत, बीमार महिला को सरकारी चिकित्सालय से नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराने आदि प्रकरणों की सुनवाई करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए निस्तारण के निर्देश दिए 

*वृक्षारोपण अभियान पर विशेष जोर*

. जिला कलक्टर आलोक रंजन ने राजस्थान सरकार द्वारा संचालित वृक्षारोपण अभियान को पंचायत स्तर पर सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करने के निर्देश दिए। साथ ही राज्य मार्ग के डिवाइडरों पर भी पौधे लगाने के निर्देश दिए।
. चौपाल के दौरान जिला कलक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों से फेस-टू-फेस संवाद किया और ग्राम वासियों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु निर्देश दिए।


*सभी विभागों की भागीदारी*

रात्रि चौपाल में चिकित्सा, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, कृषि, उद्यान, सिंचाई, जलदाय, महिला एवं बाल विकास, न्याय, बिजली, परिवहन, पंचायती राज, राजस्व और वन विभाग, एवीवीएनएल, खाद्य नागरिक एवं 
आपूर्ति विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे और उन्होंने मौके पर ही कई शिकायतों का समाधान किया।

. इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस रविंद्र मेघवाल, एसडीएम राजेश सुवालका, तहसीलदार एम. नासिर बैग मिर्जा, डिप्टी हरजी लाल यादव, थानाधिकारी रतन सिंह, विकास अधिकारी मुकेश पोरवाल, प्रशासक प्रेम देवी, कैलाश अहीर, प्रकाश चौधरी, रोलिया प्रशासक दिनेश नाथ योगी, धमाना प्रशासक विष्णु हेडा सहित अनेक जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article

-->