
भीलवाड़ा : राखी पर दूषित मिठाई के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
भीलवाड़ा (कमलेश शर्मा) | रक्षाबंधन पर्व पर उपभोक्ताओं की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वालों पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत शनिवार को सीएमएचओ डॉ. सी.पी. गोस्वामी के नेतृत्व में टीम ने लैंडमार्क होटल के पास स्थित एक प्रतिष्ठान पर छापेमारी कर 380 किलो रसगुल्ले और 40 किलो मावा जब्त किया।
जिला कलेक्टर जसमीत सिंह के निर्देशन में चल रहे इस अभियान के दौरान खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत नमूने लेकर विधिक कार्रवाई प्रारंभ की गई है। जब्त मिठाइयों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सीएमएचओ डॉ. गोस्वामी ने कहा कि त्योहारों के मौसम में मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त निगरानी रखी जा रही है। उपभोक्ताओं को भी सलाह दी गई है कि मिठाई और खाद्य सामग्री खरीदते समय उसकी गुणवत्ता और सफाई का विशेष ध्यान रखें।